Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTragic Death of Woman in Hit-and-Run Accident Sparks Outrage in Chandrapura

दुग्दा में सड़क पार कर रही महिला की कार के धक्के से मौत

चंद्रपुरा के दुग्दा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ऑल्टो कार की टक्कर से हुलसी देवी (45) की मौत हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी जब कार ने उसे टक्कर मारी। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
 दुग्दा में सड़क पार कर रही महिला की कार के धक्के से मौत

दामोदा। चंद्रपुरा के दुग्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरनाबस्ती के पास हीरक रोड में अनियंत्रित ऑल्टो कार के धक्के से शक्ति राय की पत्नी हुलसी देवी (45 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका झरनाबस्ती की रहनेवाली थी। महिला की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया। इससे इस मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला सड़क पार कर रही थी। उसी समय कार संख्या जेएच10सीएस-4834 जो लोहापट्टी की ओर जा रही थी, ने महिला को धक्का मार दिया। इससे महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार और तेज गति से आगे निकल गयी। हालांकि ग्रामीणों ने तुरंत दुग्दा थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कार को लोहापट्टी के पास रोक लिया। हालांकि कार का चालक सड़क के किनारे कार को खड़ा कर भाग निकलने में कामयाब रहा। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया मृतका के परिजनों को मुआवजा की मांग की। दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था। पुलिस ने महिला के शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें