Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTragic Accident on Bokaro-Ramgarh Highway Pickup Van Collides with Tractor Driver Dies

पिकअप वैन की टक्कर के बाद चालक की खुद के ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर बांधगोरा के पास एक पिकअप वैन की तेज रफ्तार में ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे 45 वर्षीय चालक मिहिर गोप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप वैन की टक्कर के बाद चालक की खुद के ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

बोकारो। बोकारो-रामगढ़ हाईवे में बांधगोरा के पास शनिवार की सुबह 11 बजे गैस ढुलाई में लगे पिकअप वैन की टक्कर से चालक की खुद के ट्रैक्टर के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की पहचान पिड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के जोगीडीह निवासी 45 वर्षीय मिहिर गोप के रूप में की गई है। मृतक ट्रैक्टर मिट्टी लोडकर मिट्टी गिराने जा रहा था। उसी दिशा में सेक्टर चार अनुराग गैस एजेंसी की सप्लाई पिकअप वैन ने तेज व अनियंत्रित रफ्तार से ट्रैक्टर में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे ट्रैक्टर चालक उछलकर नीचे गिरने के बाद खुद के ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर स्टार्ट हालत में चलती जा रही थी, जिसके चक्के से कुचलकर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोश में स्थानीय लोगों ने बोकारो रामगढ़ हाईवे की दोनों लेन को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन जिला प्रशासन प्रतिनिधि व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर लगभग चार घंटे बाद दोपहर तीन बजे हाईवे को जाम मुक्त कराया। आक्रोशित ने मुआवजा व मृतक के बच्चों के पढ़ाई के मुद्दे पर संतुष्ट होने के बाद हाईवे को खाली कर दिया। इस बीच भीषण गर्मी में सवारी वाहनों में बैठे लोगों का जीना दूभर हो गया। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय भीड़ ने भाग रहे पिकअप वैन चालक को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की जा रही थी, इस बीच पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से बाहर निकाला, फिर उसे गिरफ्तार कर पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें