Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSafety Awareness Training Program Launched at Bokaro Steel Plant

बीएसएल: मानव संसाधन विभाग में दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र परिचय: 15: प्रशिक्षण कार्यक्रम में शपथ लेते कर्मचारी।बीएसएल: मानव संसाधन विभाग में दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रमबीएसएल: मानव सं

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 14 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल: मानव संसाधन विभाग में दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

बोकारो इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में गुरूवार को दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के 21 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमएस एएसके ईएचएस की ओर से बीएसएल के प्रशिक्षित अधिकारी संकाय के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक डीआर टोप्पो व एस के भगत उपस्थित थे। विभाग के एसके डी भौमिक ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। डीआर टोप्पो ने कार्यक्रम की औपचारिक उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और संयंत्र में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा वे इस प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करें और इसे अपने कार्यस्थल पर लागू करें। महाप्रबंधक एस के भगत ने प्रतिभागियों को संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और सयंत्र में सुरक्षा को निरंतर सशक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभाग के राकेश कुमार और इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा। यह कार्यक्रम बोकारो स्टील प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें