वार्ता के बाद कंपनी के अधिकारियों का घेराव आंदोलन स्थगित
बोकारो थर्मल में प्रदूषण नियंत्रक प्लांट में काम कर रहे 21 मजदूरों को हटाने के खिलाफ आजसू पार्टी और विस्थापित-रैयतों का आंदोलन दूसरे दिन वार्ता के बाद 48 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। कंपनी ने...
बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल में डीवीसी के प्रदूषण नियंत्रक प्लांट में कार्यरत 21 मजदूरों को हटाए जाने और उनके स्थान पर बाहरी मजदूरों को काम पर रखने के विरोध में आजसू पार्टी और विस्थापित-रैयतों का आंदोलन दूसरे दिन गुरुवार को वार्ता के बाद 48 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। वार्ता में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रतिनिधि दीपक महतो व जितद्र यादव और कंपनी के साइट इंचार्ज घोष शामिल थे। वार्ता की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो व जितेंद्र यादव ने बताया कि टेक्नो कंपनी प्रबंधन ने हटाए गए सभी 21 मजदूरों का पुनः काम में रखने के लिए 48 घंटे की मोहलत मांगी है। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रक प्लांट का मेंटेनेंस का काम के लिए टेंडर करवाने की बात कही है। कंपनी प्रबंधन के द्वारा संतोषजनक वार्ता के बाद घेराव आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।
मालूम हो कि प्रदूषण नियंत्रक प्लांट में वर्षों से 21 विस्थापित व रैयत तथा स्थानीय मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन कंपनी ने एक माह पहले काम से हटा दिया था। जिससे मजदूरों में काफी रोष व्याप्त था। इसकी जानकारी मिलने के बाद आजसू पार्टी से सांसद के आदेश पर बुधवार को कंपनी के अधिकारियों का घेराव करते हुए निरंतर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस कारण बुधवार को प्रदूषण नियंत्रक प्लांट का काम प्रभावित हो गया था। अतंतः गुरुवार को वार्ता के बाद का प्रदूषण नियंत्रक प्लांट का काम सुचारू रूप से शुरू हुआ। आंदोलन में मुख्य रूप से आजसू के प्रभारी बेरमो कृष्णा महतो, संतोष उजागर, दिलीप यादव, सूरज यादव, नरेश यादव, लालचंद महतो, मुश्ताक अंसारी, अंसारी, विकास यादव, गोविंद यादव, बादल सिंह, सुनील सिंह, अनुप सिंह, मोनू यादव, छोटेलाल यादव, विक्की सिंह, सदाम अंसारी, अरविंद यादव, प्रेम सागर यादव, विकास कुमार महतो, कार्तिक सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।