Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsProtest Erupts Over Delayed Compensation for Crop Damage in Kamalapur

सड़क निर्माण में खेती बर्बाद होने के आठ माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

कसमार प्रखंड के कमलापुर में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान 25 से 30 एकड़ धान की खेती बर्बाद होने के बावजूद मुआवजा नहीं मिलने से रैयतों में आक्रोश है। रैयतों ने मुखिया हारू रजवार के नेतृत्व में प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 1 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण में खेती बर्बाद होने के आठ माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

कसमार। कसमार प्रखंड की पोंडा पंचायत के कमलापुर में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के दौरान रैयतों के 25 से 30 एकड़ धान की खेती बर्बाद होने के आठ माह बाद भी मुआवजा नहीं दिए जाने से लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को कमलापुर में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य स्थल पर रैयतों ने स्थानीय पोंडा पंचायत के मुखिया हारू रजवार के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान की मांग की। रैयतों द्वारा प्रदर्शन की सूचना के बाद सड़क निर्माण कार्य कर रही एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी संदीप पाल कमलापुर पहुंचे एवं रैयतों को बताया कि रामनवमी के बाद रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर जब रैयतों ने मुआवजा राशि की दर की जानकारी मिली तो सभी रैयतों ने मुआवजा लेने से साफ मना कर दिया। रैयतों का कहना है कि प्रति डिसमिल 300 रुपये की दर से मुआवजा राशि भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन अभी जो लिस्ट जारी हुआ है, उसमें सिर्फ 200 रुपये डिसमिल की दर से ही भुगतान की बात की जा रही है। इस पर कंपनी के अधिकारी संदीप पाल ने बताया कि अगर मुआवजा ज्यादा चाहिए तो अंचल अधिकारी व कंपनी के अधिकारियों के साथ रैयतों की एक सप्ताह के अंदर वार्ता होगी। इसके बाद जो निर्णय होगा, उसी के अनुरूप कंपनी भुगतान करेगी। रैयतों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान इस क्षेत्र के दर्जनों किसानों के धान खेत में लबालब पानी भर गया था। मौके पर मुखिया हारू रजवार, दीपन महतो, मनोज नायक, अजित नायक, बासुदेव नायक, महेंद्र नायक, भोला नायक, खालिद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, लगनु महतो, कमल नायक, श्रवण कुमार नायक, सुधीर नायक, इबरार अंसारी, प्रदीप नायक व अन्य रैयत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें