Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNational Conference of Diploma Engineers Organized by Bokaro Steel Diploma Holders Union

सेल: डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रमोशन पॉलिसी में हो बदलाव : बीडू

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन द्वारा सेक्टर 2 कला केंद्र में डिप्लोमा इंजीनियर्स का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न यूनिट के प्रतिनिधियों ने ई-0 प्रोमोशन पॉलिसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
सेल: डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रमोशन पॉलिसी में हो बदलाव : बीडू

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन की ओर से शहर के सेक्टर 2 कला केंद्र में सेल के सभी यूनिट में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के राष्ट्रीय संगठन डेफी महासम्मेलन का आयोजन रविवार को आयोजित हुआ। इस महासम्मेलन में आरएसपी से डेफी अध्यक्ष नरेंद्र नाथ दास,डीएसपी से गौरव शर्मा,आईएसपी से लव कुमार मन्ना ने महासम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम के शुरूआत में बीडू के अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बीएसएल के विभिन्न विभागों के वर्तमान उत्पादन व उत्पादन लक्ष्य पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी और झारखंड के नेता प्रतिपक्ष रहे अमर बाउरी ने यूनियन नेताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सेल के विभिन्न यूनिट के प्रतिनिधी व डेफी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए ई-0 प्रोमोशन पॉलिसी में बदलाव करते हुए एस-5 ग्रेड में ही जूनियर ऑफिसर परीक्षा की पात्रता दी जाए। साथ ही ई-0 परीक्षा में डिप्लोमा इंजीनियर्स के अनुभव उनकी जॉयनिंग तिथि से की जाए। इसके अलावा ई-0 परीक्षा में सीटों की संख्या बढ़ाये जाने पर भी जोर दिया गया। डिप्लोमा कर्मचारियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें राहुल सिंह ने हिंदी, कौशल कुमार एंड टीम ने भोजपुरी, एवम राजीव उरांव ने नागपुरी गीतों के जरिये कार्यक्रम में समा बांधा। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक संकार्य सी महापात्रा , अधिशासी निदेशक मानव संसाधन राजश्री बेनर्जी, वी के सिंह मुख्यमहाप्रबंधक हॉट स्ट्रिप मिल, बी जी एच के सी एम ओ डॉ आनंद कुमार, डॉ अनिन्दा मंडल, महाप्रबंधक प्रभारी संकार्य वी एम बख्शी, महाप्रबंधक आई आर, प्रभाकर कुमार, शुशांत शिशिर, डॉ अभिषेक उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा और प्रेमनाथ राम, सहायक मंत्री पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष सोनू शाह, उप कोषाध्यक्ष ज्योतिष कुमार, संगठन मंत्री संजय कुमार, विकाश कुमार, नाबानंदनेश्वर हेम्ब्रम, ललित उरांव, सिद्धार्थ, नितेश, नरेंद्र, धर्मेंद्र मिश्रा, अमन बास्की, चंदन कुमार, अमरजीत,गजानन तिवारी सहित सभी डिप्लोमाधारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें