Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMLA Umakant Rajak Emphasizes Public Service and Problem-Solving at Block Office Inauguration

प्रखंड स्तर पर जनता से जुड़े समस्या का समाधान में कक्ष की अहम भुमिका होगी :उमाकांत

चित्र परिचय,चंदनकियारी एक:प्रखंड कार्यालय में विधायक कक्ष का उदघाटन करते हुए विधायक उमाकांत रजकप्रखंड स्तर पर जनता से जुड़े समस्या का समाधान में कक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 18 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड स्तर पर जनता से जुड़े समस्या का समाधान में कक्ष की अहम भुमिका होगी :उमाकांत

प्रखंड स्तर पर जनता से जुड़ी समस्या का समाधान में कक्ष की अहम भुमिका होगी,उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने प्रखंड कार्यालय में विधायक के नाम आवंटित कक्ष के उदघाटन समारोह में कही। विधायक ने कहा कि चंदनकियारीवासियों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार हूं अब पुरूलिया रोड स्थित कार्यालय,कुशमा आवासीय कार्यालय के साथ प्रखंड कार्यालय स्थित कक्षा में बैठकर जनता के समस्या का समाधान करूंगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जल्द रूटिन के अनुसार काम होगा । जनता ने जिस आशा उम्मीद विश्वास के साथ सेवा का अवसर दिया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिदिन कार्यक्रम,समाजिक सरोकर ,धार्मिक अनुष्ठान,पूजा पाठ,हरीनाम संकृतन के उपलक्ष्य में गांव गांव परिभ्रमण कार्यक्रम जारी है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी,कर्मचारी अपने को जनता का सेवक समझकर राइट टू सर्विस एक्ट का ध्यान रखते हुए काम करें,अनावश्यक विलंब नहीं करें। जाति,आय,आवासीय,ओबीसी,इडब्लूएस का काम के साथ साथ अपॅन लाइन एंट्री,ऑन लाइन सुधार,दाखिल खारीज तैसे काम समय सीमा में करना सुनिश्चित किया जाय। जन कल्यण से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता हो,विचौलिया के इशारे पर लाभुकों का चयन नहीं किया जाय,किसी भी हालत में भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। मौके पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशिष मंडल,विश्वनाथ महतो,रामपद दास,गोमेश सोरेन,हासिम अंसारी,मृत्युज्य माहथा,अनोज माहथा,के अलावे अन्य समर्थक उपस्थित थे। इसके पूर्व हाटतला काली मंदिर में विधायक ने पूजा अर्चना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें