Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMassive Theft at DVC School Headmaster s Residence in Chandrapura

चोरों ने शिक्षक के आवास को बनाया निशाना

चंद्रपुरा के डीवीसी कालोनी में चोरों ने हेडमास्टर सरयू रविदास के घर से लाखों रुपये की चोरी की। परिवार एक रिंग सेरेमनी के लिए बाहर था। लौटने पर दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। चोरों ने सात लाख रुपये नकद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 11 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने शिक्षक के आवास को बनाया निशाना

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के डीवीसी कालोनी ई टाईप में चोरों ने डीवीसी प्रथम मध्य विद्यालय के हेडमास्टर सरयू रविदास के आवास को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना बीते सोमवार की है। शिक्षक का पूरा परिवार सोमवार को दिन के करीब दस बजे बड़े बेटे की रिंग सेरेमनी के लिए गिरिडीह गया हुआ था। रात करीब 9 बजे वापस लौटे तो आवास के दरवाजे की कंुड़ी टूटी हुई थी। अंदर जाने पर अलमीरा व उसके लॉकर का सारा सामान बिखरा हुआ था। रात को ही चंद्रपुरा पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी तथा चोरों का सुराग पाने में जुट गई है। हेडमास्टर सरयू ने बताया कि उनके यहां से सात लाख नकदी सहित 130 ग्राम के स्वर्ण आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण की चोरी की गई है। बेटे की शादी के लिए नकदी रखी हुई थी। चोरी से पूरा परिवार सदमे में है। इसकी लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस शिक्षक के आवास पर काम करने वाले एक कारपेंटर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें