Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMasked Abductors Attempt Kidnapping of 9-Year-Old Girl in Bokaro Thermal

बच्ची के अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस ने की पड़ताल

बोकारो थर्मल में 9 वर्षीय बच्ची रूपा कुमारी का अपहरण करने का प्रयास हुआ। मंगलवार सुबह, नकाबपोशों ने उसे विद्यालय के पास से उठाया, लेकिन जंगल में भागने में असफल रहे। पुलिस ने गांव और जंगल में जांच की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
बच्ची के अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस ने की पड़ताल

बोकारो थर्मल। ‘नकाबपोशों ने बच्ची को उठाया, जंगल में चकमा देकर भागी बच्ची शीर्षक से आपके अपने लोकप्रिय दैनिक अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के दिन ही बुधवार को पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस दोबारा पिलपिलो गांव पहुंची और बच्ची रूपा कुमारी सहित गांव के ग्रामीणों से पूछताछ किया। इसके अलावे बच्ची को लेकर पुलिस जंगल भी गयी। जांच करने आए अनि पीनियस मुंड़ा ने बताया कि जंगल में पत्ता गिरने के कारण कुछ पता नहीं चला पाया है। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है। बहरहाल, पिलपिलो गांव के लोग किसी अनहोनी से डरे-सहमे हुए हैं। मालूम हो कि बताया जाता है कि पिलपिलो निवासी कृष्णदेव महतो की 9 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी को मंगलवार सुबह छह बजे लगभग दो नकाबपोशों ने गांव स्थित विद्यालय के बगल से अपहरण कर लिया था और जंगल के रास्ते भागने की फिराक में थे। लेकिन जंगल के चारों और वन विभाग के द्वारा ट्रेंच काट देने के कारण वे लोग बच्ची को साथ में लेकर नहीं भाग पाए। बच्ची गांव स्थित उमिव पिलपिलो में कक्षा चार की छात्रा है। सूचना के बाद अनि घनश्याम रवि दल-बल के साथ पहुंचे थे और मामले की जांच पड़ताल भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें