Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Education Council Exam 2025 DC Vijay Jadhav Addresses Rumors and Ensures Vigilance

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः उपायुक्त

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक – इंटर परीक्षा 2025 को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर चर्चा की। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः उपायुक्त

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक – इंटर परीक्षा 2025 को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लिक होने से संबंधित अफवाह फैलाने को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधितों पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया है।   उपायुक्त ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक – इंटर परीक्षा 2025 का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोकारो जिला में पूरी सतर्कता के साथ संचालित हो रही है। जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक एवं 44 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 107 दंडाधिकारी, 18 गश्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में कुछ अफवाह फैलाने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है, साईबर सेल एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा जाँच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें