Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInterstate Gang Caught with 33 Lakh Worth Beer in Bokaro

33.60 लाख का वियर लदा ट्रक लेकर भाग रहे अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

33.60 लाख का वियर लदा ट्रक लेकर भाग रहे अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार33.60 लाख का वियर लदा ट्रक लेकर भाग रहे अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
33.60 लाख का वियर लदा ट्रक लेकर भाग रहे अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बोकारो, प्रतिनिधि। बालीडीह पुलिस ने रविवार को ट्रांसपोर्टर की सूचना पर ट्रक (जेएच13ई9304) पर लोड 33 लाख 60 हजार रुपए का बियर लेकर भाग रहे अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी यूपी गाजीपुर निवासी अब्दुल बारीक, हिंदपीढ़ी रांची निवासी शाहबाज आलम और बड़कागांव हजारीबाग निवासी मुजफ्फर अंसारी से थाने में पूछताछ की जा रही है। जबकि ब्लैक वक एप नामक डिजिटल बुकर के एमडी फुरकान की तलाश की जा रही है, जो अंतरप्रांतीय स्तर पर ट्रांसपोर्टर की डिमांड पर ट्रक बुक करता है। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर विवेक साहू की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही है। बियर सप्लायर ने बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बियर फैक्ट्री से गॉड फादर नामक बियर के नेशनल ब्रांड की 14 सौ पेटी देवघर के लिए बुक की थी, जिसमें 33 लाख 60 हजार रुपए के 16 हजार आठ सौ बोतल बियर के थे। उसे पकड़े गए ट्रक पर लोड किया गया। ट्रक के चालक व उपचालक ने अपना फर्जी नाम, पता और दस्तावेज फैक्ट्री में जमा कर लोड ट्रक लेकर निकल गए। इस बीच सप्लायर को पता चला कि ट्रक देवघर की जगह बंगाल की ओर जा रहा है। सूचना पर एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को अलर्ट किया। जिन्होंने जिले के चेक नाका को सूचना देते हुए पीछा कर पिंड्राजोरा इंटरस्टेट बॉर्डर से भाग से गिरोह को बियर लदे ट्रक के साथ पकड़ लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य हैं, जो एप के जरिए ट्रक बुकिंग के नाम पर शराब, बियर व अन्य कीमती धातुओं को लेकर फरार हो जाते हैं। इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश भर में फैला है, जो यूपी से संचालित होता है। पूरे देश भर में इसका स्लीपर सेल है, जो सरगना के इशारे पर एक्टिव हो जाते हैं और लोडिंग के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन व फर्जी दस्तावेज के आधार पर फैक्ट्री तक पहुंचाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें