Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHoli Preparations Underway in District Shri Shyam Phalgun Mahotsav to Celebrate from March 9-11

बोकारो में शुरू हुआ होली उत्सव का दौर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्याम फागुन महोत्सव 10 को

9 मार्च को चास में निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा। बोकारो में शुरू हुआ होली उत्सव का दौर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्याम फागुन महोत्सव 10 कोबोकारो में

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
बोकारो में शुरू हुआ होली उत्सव का दौर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्याम फागुन महोत्सव 10 को

होली 14 मार्च को है लेकिन जिले में अभी से ही तैयारी शुरु हो गई है। होली मनाने को लेकर कई सामाजिक संगठनों की ओर से हॉल व पार्क बुक किए जा रहे हैं। जहां होली उत्सव का आयोजन किया जा सके। वहीं चास के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी पंचायत चास की ओर से किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरु हो गई है। त्यौहार को लेकर मारवाडी पंचायत ने बैठको का दौर शुरु कर दिया है। तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 9 मार्च से शुरु होकर 11 मार्च तक जारी रहेगा। जिसके पहले दिन 9 मार्च को चास के धर्मशाला चौक से शाम करीब 3.30 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें चास व बोकारो के साथ-साथ अन्य स्थानों से पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के साथ काफी संख्या में बाल श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे। 10 मार्च को अलौकिक श्रृंगार, फुलों की होली, अखंड ज्योत व रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं 11 मार्च की सुबह 4 बजे मंगला आरती होगी। जिसके बाद 7 बजे से बारस की धोक व खीर चुरमा प्रसाद वितरण होगा। पुर्णाहुति दोपहर को करीब 1 बजे की जाएगी। आयोजन मंडली के सदस्यों ने बताया कि इस बार भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। जिसमें कोलकाता से राजू मेहरा व स्वीटी पटवारी के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति से श्री श्याम बाबा का दर्शन कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें