Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHealth Workers in Chandrapura Demand Unpaid Wages Amid Financial Crisis

मानदेय नहीं मिलने से चंद्रपुरा के स्वास्थ्यकर्मी बेहाल

चंद्रपुरा में स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले 6 से 10 महीने का मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बोकारो जिला प्रशासन से बकाया भुगतान की मांग की है। होली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 23 Feb 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
मानदेय नहीं मिलने से चंद्रपुरा के स्वास्थ्यकर्मी बेहाल

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों सहित बेरमो सामुदायिक केंद्र से जुड़े चिकित्सालयों में आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले एएनएम व एचडब्ल्यू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले छह से 10 महीने का मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण उनकी आर्थिक दशा खराब होती जा रही है। विषम परिस्थति के बीच वे काम करने को मजबूर हैं। चंद्रपुरा के सिजुआ गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बैठक कर स्वास्थ्य कर्मियों ने बोकारो जिला प्रशासन और राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द बकाया मानदेय भुगतान की मांग की है। कर्मियों ने कहा कि अपने-अपने केंद्रों में वे सभी ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। पर विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार करता है। मानदेय नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई सहित कई काम प्रभावित हो रहे हैं। होली नजदीक है, और अभी तक सरकार की तरफ से भुगतान की कोई सुगबुगाहट नहीं है। आउटसोर्सिंग कंपनी भी चुप है। स्वास्थ्य विभाग इस पर जल्द ध्यान देते हुए होली के पूर्व सभी बकाया का भुगतान करें नहीं तो कर्तव्य निभाना मुश्किल हो जाएगा। ईपीएफ, बोनस, पे स्लीप वीडीए, बेसिक आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अजय महतो, बबन कुमार महतो, संजय प्रसाद राजा कर्मकार, जितेंद्र महतो, नंदलाल साव, रीता देवी, राखी देवी विभा कुमारी, साबो देवी, सतपति कुमारी, यशोदा देवी, ईश्वर महतो व कमलेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें