Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGroundbreaking Ceremony for Market Complex in Kasmar by Minister Yogendra Prasad

कसमार : मंत्री योगेंद्र ने किया मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का भूमिपूजन

कसमार : मंत्री योगेंद्र ने किया मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का भूमिपूजनकसमार : मंत्री योगेंद्र ने किया मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का भूमि

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 23 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
कसमार : मंत्री योगेंद्र ने किया मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का भूमिपूजन

कसमार प्रखंड के गर्री में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने डीएमएफटी मद से तीन करोड़ तेरह लाख की लागत से बननेवाले मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उक्त निर्माण कार्य कसमार स्कूल चौक में बनना था, जिसका शिलान्यास अगस्त 2024 में हुआ था, लेकिन उक्त निर्माण कार्य का ग्रामीणों व कसमार के कुछ दुकानदारों ने विरोध किया था। जिसके बाद योजना का स्थल परिवर्तन कर दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि कसमार में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने से बाजार का विकास होगा। साथ हीं छोटे बड़े दुकानदारों को सरकारी दुकान उचित रेंट पर मिल सकेगी। उन्होंने इस मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में सभी ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे इस सड़क में आने जानेवाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों को एक साथ बाजार उपलब्ध होगी। साथ हीं कसमार स्कूल चौक एवं तीनकोनिया चौक में वर्षों से झोपड़ी बनाकर दुकान चलनेवाले ग्रामीणों को मार्केट कॉम्प्लेक्स बन जाने से स्थायी दुकान की सुविधा मिल जाएगी। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, संवेदक बैद्यनाथ माहथा, दीपक सिंह, शेरे आलम, सोहेल अंसारी, मोबिन अंसारी, मासूम रजा, सिकंदर कपरदार, देवाशीष मुखर्जी, शमीम अंसारी, सूरज जायसवाल, अमित जायसवाल, शाहीद अंसारी, विष्णु जायसवाल, तनवीर आलम, विजय करमाली, विकास पांडेय, मनोवर आलम, शौकत अंसारी, शक्तिधर महतो, कृष्णा महतो, प्रकाश महतो, कपिल महतो, मिथुन महतो व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें