Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Finale of Ram Raja Pooja Utsav in Chas with Vibrant Procession and Cultural Performances

चास में राम राजा पूजनोत्सव के साथ सात दिवसीय मेले का हुआ समापन

चास में राम राजा पूजोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ। शोभा यात्रा के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया गया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल ने धार्मिक महत्व और श्रद्धालुओं की भक्ति का उल्लेख किया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
चास में राम राजा पूजनोत्सव के साथ सात दिवसीय मेले का हुआ समापन

चास, प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार हरि मंदिर परिसर में राम राजा पूजोत्सव सह साप्ताहिक मेला का गुरूवार को समापन किया गया। मंदिर परिसर से शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर यात्रा निकाली गई। पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल के नेतृत्व में शहर भ्रमण के साथ सोलागिडीह तालाब में प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान श्रीराम, जय सीया राम, जय हनुमान के जयकारा व जयघोष से गुंजयमान रहा। जिन-जिन मार्ग से शोभा यात्रा निकली वहां के निवासियों की ओर से शंख ध्वनी आदि से श्रीराम परिवार को विदाई दिया गया। अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल ने कहा कि चास में राम राजा पूजोत्सव को लेकर बहुत ही मान्यता व पौराणिक कथा शामिल है। सातों दिन यहां भगवान श्रीराम के होने की अनुभूति श्रद्धालुओं को होती है।

शोभा यात्रा में शामिल शिव तांडव नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा। नृत्य देखने को लेकर चौक चोराहो पर दर्शकों की भारी भीड़ रही। गाजियाबाद के ढोल नगाड़े, बंगाल -धनबाद के कलाकारों की शिव तांडव व झांकी की प्रस्तुति की लोगों ने सराहना किया। इसके अलावे महिलाओं की सिंदूर खेल भी भारी संख्या में महिलाएं शामिल रही। महिलाएं एक दूसरी को सिंदूर लगाते हुए क्षेत्र की खुशहाली व सृमद्धि की कामना किया। विसर्जन जुलूस हरि मंदिर रोड से शुरू होते हुए नेताजी चौक चेक पोस्ट , महावीर चौक, सुखदेव नगर , जोधामोड होते हुए सोलागिडीह तालाब पहुंची। अवसर पर कमेटी के सदस्य अमर स्वर्णकार, आशीष दे , विकास मोदक, प्रभास दे, गणेश दे दलाल, लोकपाल, निमाई दत्त ,उज्जवल दे, भक्ति सिंह ,बलदेव दत्त, दामोदर दत्त, संजय प्रमाणिक ,मनोज राय, राजू केडिया ,विजय दत्त, प्रदीप केडिया ,ब्योमकेश दे, झंटू दत्ता, महावीर दत्त सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें