Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFormation of JMM Ward Committees in Chas Leadership Appointments Announced

प्रमोद तापड़िया बने वार्ड संख्या- 17 के सचिव

चास में झामुमो वार्ड संख्या- 15, 16 और 17 की वार्ड कमेटी का गठन किया गया। मंटू यादव और संजय केजरीवाल की उपस्थिति में विभिन्न पदों पर नेताओं की नियुक्ति की गई। वार्ड 15 में दुर्गा दास दत्ता अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रमोद तापड़िया बने वार्ड संख्या- 17 के सचिव

चास। चास में गुरूवार को झामुमो वार्ड संख्या- 15, 16 और 17 वार्ड कमेटी का गठन किया गया। झामुमो महानगर प्रमुख मंटू यादव, नगर संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल की उपस्थिति में कमेटी गठन किया गया। जिसमें वार्ड संख्या- 15 में दुर्गा दास दत्ता को अध्यक्ष, निरंजन रजवार को सचिव, मनभूल गोराई को उपाध्यक्ष, राज कुमार प्रामाणिक को कोषाध्यक्ष , सौरव दत्ता को वार्ड 16 में अध्यक्ष, नैयर जमाल को सचिव, संजय अग्रवाल को उपाध्यक्ष , मो शाहनवाज, मोहन हाड़ी ,मो मुस्लिम ,मो मोईन को कोषाध्यक्ष, शक्ति लहा को उप कोषाध्यक्ष , बाबू लहा को वार्ड 17 में अध्यक्ष , प्रमोद कुमार तापड़िया को सचिव , राकेश सिंघानिया को उपाध्यक्ष, सुफल बाउरी, भोला नाथ दे को कोषाध्यक्ष ,रणधीर महतो को उप कोषाध्यक्ष, आशीष पाल को सह सचिव ,कोरा बाउरी को संगठन सचिव बनाया गया । महानगर संयोजक मंटू यादव ने बनी कमेटी विस्तार का निर्देश दिया। कहा कि वार्ड कमेटी को विस्तार करते हुए रिपोर्ट देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें