Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsEnrollment Begins for Kasturba Gandhi Residential Schools in Bokaro District

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

नामांकन को लेकर ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तककस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कस्तूरबा गांधी बालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l इसको लेकर जिले के सभी आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर प्रचार प्रसार शुरू किया गया है l इस अवसर पर चास स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन शशिबाला सिंह की ओर से प्रचार अभियान वाहन से प्रचार प्रसार किया गया l जिसमें लोगों को इस स्कूल में छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों को नामांकन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है l विद्यालय में छात्राओं के लिए नि:शुल्क नामांकन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही नामांकन कराने वाले सभी छात्रों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा व युनिफोर्म भी प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी सभी छात्राओं को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। जबकि सभी 8 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा में नामांकन रिक्त सीट के अनुसार किया जाएगा। नामांकन लेने वाले छात्राओं की उम्र 11 से 15 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। आवेदन जिले की ओर से तैयार किए गए वेबसाइट पर 28 फरवरी तक ऑनलाइन भरा जा सकता है l आवेदन भरकर उसे जमा करने का अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है l जबकि सभी 8 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व एक झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में रिक्त पड़े सीट पर ही नामांकन लिया जाएगा। जिसमें चास प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में अनुसूचित जाति में 8 सीट, अनूसचित जनजाति में 5 सीट, ओबीसी में 37 सीट, अल्पसंख्यक में 6 सीट, बीपीएल में 19 सीट मिलाकर कुल 75 सीट रिक्त पड़ा हुआ है। इसी प्रकार से सातवीं कक्षा में अल्पसंख्यक में 2 सीट व नौंवी कक्षा में बीपीएल में मात्र एक सीट रिक्त है। इसी प्रकार से अन्य कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी रिक्त सीट के अनुसार नामांकन लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें