Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsElectricity Crisis at Government School in Sector 1B 200 Students Suffer

गोड्डा को हरा जमशेदपुर को मिली लगातार तीसरी जीत

हजारीबाग ने कोडरमा को 88 रनों से किया पराजित गोड्डा को हरा जमशेदपुर को मिली लगातार तीसरी जीत गोड्डा को हरा जमशेदपुर को मिली लगातार तीसरी जीत

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
गोड्डा को हरा जमशेदपुर को मिली लगातार तीसरी जीत

नगर के सेक्टर 1 बी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सेक्टर 1 बी में विगत 4 वर्षों से बिजली की समस्या बनी हुई है। इस स्कूल में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के कुल 200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिसमें पहली कक्षा में 9 छात्र, दूसरी कक्षा में 29, तीसरी कक्षा में 22, चौर्थी कक्षा में 18, पांचवी कक्षा में 22, छठी कक्षा में 34, सातवीं कक्षा में 35 व आठवीं कक्षा में 31 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जबकि स्कूल में बिजली के नहीं रहने से छात्र-छात्राएं हमेशा परेशान रहते हैं। क्योंकि ठंड व बरसात के दिनों में स्कूल का कक्षा अंधेरा रहने से छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है। इससे बुरा हाल गर्मी के दिनों में होता है जब गर्मी में छात्र-छात्राएं बिना पंखा के पसीना से बेहाल रहते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रध्यानाध्यापक मीणा कुमारी ने बताया कि स्कूल में कुल 7 कमरा है। लेकिन किसी भी कमरा में बिजली की व्यवस्था नहीं है। क्योंकि किसी कमरा में बिजली का तार तक नहीं लगाया गया है। वहीं प्रधानाध्यापिका के कमरे में थोड़ा सा वायरिंग किया गया है। लेकिन अन्य किसी भी कमरा में बिजली के नहीं रहने के कारण पंखा तक नहीं लगाया गया है। जबकि इस संबंध में कई बार विभाग को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से इस ओर कोई कारवाई नहीं की गई है। क्योंकि जिस जमीन पर इस स्कूल का निर्माण किया गया है वह बीएसएल प्रबंधन का है। लेकिन यह स्कूल झारखंड सरकार का है। इस कारण झारखंड सरकार की ओर से बिजली लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। वहीं बीएसएल प्रबंधन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस स्कूल के अगल बगल में जगह नहीं होने के कारण बच्चों के लिए खेलने का मैदान तक नहीं है। जिसके कारण स्कूल के छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर खेलने से भी वंचित रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें