Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDVC Chandrapura Conducts Workshop to Promote Hindi Language Among Employees

कार्यशाला में हिंदी के प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर

चंद्रपुरा में डीवीसी थर्मल के सम्मेलन कक्ष में कर्मचारियों के लिए राजभाषा हिंदी पर कार्यशाला आयोजित की गई। वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयानंद शर्मा ने हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 17 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला में हिंदी के प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर

चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के सम्मेलन कक्ष में कर्मचारियों के लिए राजभाषा हिंदी की वर्तमान स्थिति पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रेरित किया तथा राजभाषा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया। वरिष्ठ महाप्रबंधक (मासं) डा डीसी पांडेय एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंडएम) अभिजित घोष ने भी हिन्दी के प्रयोग और इसके प्रसार को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा किए। केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा की शिक्षिका रुशाली मिश्रा ने हिन्दी भाषा के प्रयोग, उसके आधिकारिक महत्व और व्यावहारिक उपयोगिता पर विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को अधिकारियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। संचालन सहायक हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने किया। रेखा शर्मा, रवि रंजन सिंह, परीक्षित हांसदा, बिनोद कुमार, पूनम पांडेय, सत्येन्द्र नारायण सिंह, रणविजय तिवारी, सुजीत ठाकुर, बाबूलाल कुमार, छोटन सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें