Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDVC Approves 1600 MW Thermal Power Plant in Chandrapura Boosting Local Economy

चंद्रपुरा में जल्द आरंभ होगा नए थर्मल प्लांट का निर्माण

चंद्रपुरा में दामोदर घाटी निगम द्वारा 1600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मंजूरी दी गई है। इसका निर्माण जल्द शुरू होगा और इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। नए प्लांट में 800 मेगावाट की दो सुपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
 चंद्रपुरा में जल्द आरंभ होगा नए थर्मल प्लांट का निर्माण

चंद्रपुरा। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा चंद्रपुरा में 1600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की मंजूरी मिलने से डीवीसी क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में खुशी है। इसका निर्माण कार्य बहुत जल्द आरंभ होने की संभावना है। सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने डीवीसी मुख्यालय के हवाले से बुधवार को बताया कि 800 मेगावाट की दो सुपर क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा सैद्धांतिक रूप से दे दी गई है। इस नए प्लांट की स्थापना और संचालन में प्रबंधन का कंट्रोल दामोदर घाटी निगम का रहेगा। दो नई इकाइयों को स्थापित करने में करीब 16,500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। परियोजना प्रधान ने बताया कि यह यूनिट अल्ट्रा मॉडर्न होगा। इसकी एफिशिएंसी यहां की पुराने प्लांट की अपेक्षा अधिक होगी। पर्यावरण के सभी मानक का अनुपालन किया जाएगा। इसकी टेक्नोलॉजी स्टेट ऑफ द आर्ट होगी। बताया कि पहले नए प्लांट के लिए डीपीआर बनेगा, इसके बाद टेंडर की प्रकिया होगी।

सैकड़ों लोगों को यहां मिलेगा रोजगार : परियोजना प्रधान ने बताया कि नए प्लांट के निर्माण के दौरान हजारों मजदूर काम करेंगे। निर्माण के बाद इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। चंद्रपुरा की रौनक बढ़ेगी। लोगों से अपील किया कि समाज के सभी वर्ग इन इकाइयों को स्थापित करने में उचित माहौल बनाए रखें ताकि क्षेत्र का विकास में कोई बाधा न आए।

500 मेगावाट क्षमता है चंद्रपुरा प्लांट की : फिलवक्त डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट की है। करीब 15 साल पहले यहां पर 250 मेगावाट क्षमता की दो यूनिटें लगाई गई थी। जिसका निर्माण भेल कंपनी ने किया था। नए प्लांट के निर्माण के बाद सीटीपीएस की उत्पादन क्षमता 2100 मेगावाट हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार सीटीपीएस की यूनिट संख्या 7 व 8 फुल लोड पर चल रही है और उससे बिजली उत्पादन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें