Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDeteriorating High-Tension Wires Cause Fear Among Villagers in Chas

चास प्रखंड के बिजुलिया रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक हाईटेंशन तार जर्जर

ग्रामीणों में दहशत, मार्ग पर आए दिन तार टुटकर गिरने की बनी रहती संभावना चास प्रखंड के बिजुलिया रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक हाईटेंशन तार जर्जरचास

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 18 Feb 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
चास प्रखंड के बिजुलिया रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक हाईटेंशन तार जर्जर

चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बिजुलिया रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक 11 केभीए लाईन जर्जर होने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तीस गांव सहित बिजुलिया पीएचडी में इससे बिजली आपूर्ति है। दो सरकारी विद्यालय व एक आंगनबाडी से होते हुए तार पार किया गया है। जिसमें तार जर्जर होने के कारण आए दिन तार टुटकर गिरने की समस्या बनी रहती है। पूर्व में भी जर्जर तार टुटकर गिरने से बिजुलिया मध्य विद्यालय के एक छात्र व कई मवेशियों की करंट लगने से मौत हुई है। मामलें पर पंचायत के मुखिया ने जर्जर तार टुटकर गिरने से एक विद्यार्थी ही हुई मौत पर सवाल उठाया। कहा अभी भी समस्या वर्षो से एक जैसी बनी हुई है। इसको लेकर रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक मार्ग पर आवाजाही को लेकर ग्रामीणों में दशहत के साथ डर लगा रहता है। मामलें पर मुखिया ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए इस ओर त्वरित पहल करने की मांग किया है। साथ ही प्रतिलिपि बोकारो डीसी को झारखंड के मुख्यमंत्री को दिया गया है। जिसमें उन्होंने हाईटेंशन तार टुटकर गिरने से मार्ग पर कभी भी बडी घटना घटित होने की संभावना जताया है।

आंदोलन पर उतरने की थी तैयारी:

जर्जर तारों से पंचायत गांव क्षेत्र में लगातार घटित घटनाओं को लेकर बिजुलिया पंचायत के ग्रामीण आंदोलन पर उतरने की तैयारी में थे। गांव से कामकाज पर निकले ग्रामीण जब तक वापस गांव नही पहुंच जाते है तब तक संबंधित ग्रामीण के परिवार सदस्यों में डर लगे रहने की बात कही जाती है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 वर्ष से अधिक समय पूर्व तार लगा है। तब से लेकर अब तक जर्जर तारो को बदला नही गया है। जबकि इस बीच कई बार तार टुटकर गिरने की घटना घटित होने लगातार मामला प्रकाश में आता रहा है। पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने बताया कि स्कूल पहुंचने और लौटते समय मार्ग पर डर बना रहता है। पंचायत की सबसे जटिल समस्या में से एक यह भी समस्या है। इस पर विभाग को त्वरित पहल करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें