छात्रों को पोशाक व छात्रवृति की राशि देने को डीबीटी विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश
कक्षा एक व दो छात्रों का पोशाक की राशि एसएमसी के माध्यम से भेजी जाएगी खाते में छात्रों को पोशाक व छात्रवृति की राशि देने को डीबीटी विवरणी उपलब्ध कराने

छात्रों को पोशाक व मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना की राशि देने के लिए डीबीटी विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकारी विद्यालय के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पोशाक ,जूता मोजा व स्वेटर व पहला कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के लिए मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से निर्गत किया जाना है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया इसके लिए सरकारी विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक को स्कूल में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का विवरणी विद्यालय से प्राप्त कर विहित प्रपत्र में जमा करने को कहा गया है। जिससे की पोशाक व मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है उन बच्चों का खाता खुलवाकर उनका भी डाटा को समेतित करने को कहा गया है। साथ ही कक्षा एक व दो छात्राओं के लिए पोशाक की राशि एसएमसी के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए सभी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों की संख्या की आवश्यकता है। इसलिए पहली कक्षा व दूसरी कक्षा के छात्र -छात्राओं की संख्या व विद्यालय में पढ़ाई कर रहे तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र व पहली से 12 वीं के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की राशि उपलब्ध कराने के लिए विभागीय कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को समय पर राशि का भुगतान किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।