Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCyclist Dies in Fatal Accident with Indian Oil Tanker in Bokaro

इंडियन ऑयल टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार जेनरेटर संचालक की मौत

बोकारो के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में एक साइकिल सवार सुबोध सिंह की इंडियन ऑयल टैंकर से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई। सुबोध चार बच्चों के पिता थे और अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
इंडियन ऑयल टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार जेनरेटर संचालक की मौत

बोकारो, प्रतिनिधि । बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोविंद मार्केट चौराहे पर रविवार दोपहर ढाई बजे इंडियन ऑयल कैप्सुल टैंकर के चपेट में 50 वर्षीय साइकिल सवार सुबोध सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गोविंद मार्केट में जेनरेटर संचालन के साथ खैनी की दुकान चलाते है, इसी व्यवसाय से वो चार बच्चों का भरण पोषण कर रहे थे। दुकान बंद कर साइकिल से जियाडा स्थित घर खाना खाने जा रहे थे। इस क्रम में पीछे से आ रहे टैंकर संख्या डब्लूबी39बी5764 ने उन्हें अपने चपेट में लेता हुआ, पूरी तरह से कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दुखद घटना पास के सीसीटीवी फुटेज में कैद है। जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि चालक ने किस लापरवाही के साथ पीछे से मृतक चालक को चपेट में लेते हुए कुचल डाला। टैंकर में खलासी नहीं था, संभवतः इस कमी की वजह से चालक दूसरे साइड को नहीं देख पाया। टैंकर हल्दिया से गैस लेकर बॉटलिंग प्लांट आया था, जो खाली होकर वापस लौट रही थी। घटना के विरोध में परिजन, फुटपाथ दुकानदार व आसपास के आक्रोशित लोगों ने गोविंद मार्केट चौराहे से इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाली सड़क को 40 लाख मुआवजा व आश्रित को बॉटलिंग प्लांट में स्थाई नियोजन के मांग पर पूरी तरह से जाम कर दिया है। इधर पुलिस ने टैंकर को जप्त कर लिया है। बालीडीह के साथ माराफारी पुलिस टीम आक्रोशित भीड़ को संभालने में लगी हुई है। परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधि मंटू यादव व सचिन के साथ शव को सड़क पर रखकर मुआवजे व नियोजन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें