भाकपा माले ने नया मोड़ में निकाला कैंडल मार्च
बोकारो में भाकपा माले ने शनिवार को नयामोड़ में पहलगाम के शहीद पर्यटकों और शहीद आदिल शाह की याद में कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएन सिंह ने की। वक्ताओं ने पहलगाम की आतंकी घटना को...

बोकारो। भाकपा माले ने शनिवार को नयामोड़ में पहलगाम के शहीद पर्यटकों व पर्यटकों को बचाने में शहीद आदिल शाह की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएन सिंह ने की। कैंडल मार्च के बाद भाकपा माले के बोकारो जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना सुरक्षा में चूक की वजह से घटी। इस घटना में 26 निर्दोषों की जान चली गयी। वक्ताओं ने एक सुर से मेधा पाटेकर की 24 साल पहले के केस में गिरफ्तारी की निंदा की। कैंडल मार्च में आरपी वर्मा, एसएन प्रसाद, भीम रजक, योगेन्द्र ठाकुर, कुंदन कालिंदी, दिलीप तिवारी,महावीर मंडल, सीपी सिंह, श्यामल सिंहा, माथेर मोदक, नान्हू बाउरी, मल्लू चौहान, ललन चौहान, दुलाल महतो, राजेश कुमार दत्ता, तपन सेन, अमरदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।