Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant Sets New Daily Record with 13281 Tons of Crude Steel Production

बीएसएल के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड

बीएसएल के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्डबीएसएल के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्डबीएसएल क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 18 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड

बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने एक दिन में 47 हीट के साथ 13281 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके पूर्व 20 अक्टूबर 2022 को एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने 46 हीट के साथ 12880 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन किया गया था। बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया था। कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक अरविन्द कुमार एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

बीजीएच में ठेका श्रमिकों का मेडिकल चेकअप के लिए पंजीकरण

बोकारो। बोकारो जेनरल अस्पताल में जिन ठेका श्रमिकों को रिव्यु मेडिकल चेकअप के लिए सलाह दी गयी है। वैसे ठेका श्रमिक 18 फ़रवरी को सेक्टर 2सी स्थित सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिए मेडिकल चेकअप रिपोर्ट को साथ में लाना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद रिव्यु कैंप की तिथि और समय के बारे में जल्द ही सूचित किया जायेगा। मेडिकल रिव्यु कैंप में सिर्फ पंजीकृत ठेका श्रमिकों का ही मेडिकल चेकअप किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें