Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant Honors Best Employees of the Month Program for May-August 2024

बीएसएल में 31 कर्मचारियों को मिला बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड

चित्र परिचय:14: कार्यक्रम में अवार्ड देते अधिशासी निदेशक संकार्य।बीएसएल में 31 कर्मचारियों को मिला बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड बीएसएल में 31 कर्मच

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 14 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल में 31 कर्मचारियों को मिला बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड

मानव संसाधन विभाग में वर्ष 2024 के मई से अगस्त माह के लिए बोकारो स्टील प्लांट के बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 31 कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी व पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सी आर महापात्रा ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा इस सफलता में कर्मचारियों के साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है। उन्होंने कहा बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को 8 मिलियन टन तक बढ़ाने की विस्तार योजना है और हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी लोग अपनी लाभप्रदता को बढ़ाकर और नवाचार के जुनून के साथ काम कर इसे संभव कर पाएंगें। अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी ने सभी कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के लोगों को भी बधाई देते हुए कहा कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए व विकास की गति को बनाये रखना चाहिए। उन्होंने कहा विश्व इस्पात बाजार एक कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और आप सभी के योगदान से हम लोग इस चुनौती को पार करेंगें और बोकारो स्टील प्लांट को एक नयी ऊंचाई तक ले जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें