Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBermo MLA Kumar Jaymangal Launches Infrastructure Projects in Fusro and Chandrapura

बेरमो विधायक ने रखी योजनाओं की आधारशिला

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने फुसरो में बेरमो थाना परिसर में पेबर ब्लॉक बिछाने का शिलान्यास किया। चंद्रपुरा पंचायत में डीएमएफटी मद से पांच योजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिसमें सड़कें और भवन निर्माण शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
बेरमो विधायक ने रखी योजनाओं की आधारशिला

फुसरो/चंद्रपुरा। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह ने बुधवार को फुसरो में बेरमो थाना परिसर में पेबर ब्लॉक बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। वहीं चंद्रपुरा पंचायत में डीएमएफटी मद से बनने वाली पांच योजनाओं की अधारशीला रखी। इन योजनाओं में झिंझिरघुटू गांव में पीसीसी पथ व गार्डवाल, पंचायत सचिवालय की चहारदिवारी, चर्च रोड का निमाण, मिलन चौक से घटियारी पुलिया तथा स्टेशन शिव मंदिर के समीप पीसीसी पथ का निर्माण शामिल है। विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के बनने से यहां की जनता को सहूलियत होगी। मुखिया अनुग्रह सिंह ने विधायक से आग्रह किया कि सभी योजनाएं गुणवत्ता के साथ बने तथा समय पर इसका निर्माण हो। ग्रामीणों ने विधायक के पास अपनी समस्याएं भी रखी। मुखिया अनुग्रह सिंह, प्रभुदयाल सिंह, मो सलीम, जदू महतो, मंटू महथा, दिनेश भारती, राजू महतो, नकूल महतो, मो शहाबुद्दीन, चिरंजीत, मुरली चौधरी, रूपलाल गोप, विश्वनाथ दयाल व मो सनाउल्लाह सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें