मिथिला एकेडमी स्कूल में मना वार्षिक उत्सव इंद्रधनुष
बोकारो। मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में 34वां वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज गीता उपदेश से किया गया।

बोकारो। मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में 34वां वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज गीता उपदेश से किया गया जिसमें बच्चों ने अध्याय 3 के कर्म योग के श्लोक को गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी अध्यक्ष हरि मोहन झा व प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनकी रचनात्मकता इस बात का प्रमाण है कि हमारे आने वाली पीढ़ी न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि अपने मूल्यों और परंपराओं के प्रति भी जागरुक है। प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने कहा अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे और अपने माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।