Hindi NewsJharkhand NewsBokaro News24-Hour Aashtajam Hari Kirtan Celebrated at Shri Ram Club in Sector 12

बोकारो शहर के सेक्टर 12 स्थित क्लब मोड़ पर 24 घंटे का अष्टजाम शुरू

चित्र परिचय: 2: अखंड हरिकीर्तन में शामिल कलाकार।बोकारो शहर के सेक्टर 12 स्थित क्लब मोड़ पर 24 घंटे का अष्टजाम शुरू बोकारो शहर के सेक्टर 12 स्थित क्लब म

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
बोकारो शहर के सेक्टर 12 स्थित क्लब मोड़ पर 24 घंटे का अष्टजाम शुरू

नगर के सेक्टर 12 स्थित क्लब मोड़ पर श्री राम क्लब की ओर से 24 घंटे का अष्टजाम हरि कीर्तन विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू की गईं। इस अष्टजाम में स्थनीय विद्वान पंडितों की ओर से पूजा अर्चना करवाई गई। जिसमें चार यजमान शामिल हो रहे हैं। पूजा अर्चना के बाद स्थानीय व बाहरी कलाकारों की ओर से हरिनाम संकीर्तन शुरू की गई है, दूसरी ओर झांकी यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही संध्या भंडारा का भी आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता अध्यक्ष रिंकू सिंह ने कहा यह हरि नाम पहली बार आयोजित की जा रही है।आगे यहां पर एक मंदिर का स्थापना किया जाना है। जिसमें प्रभु श्री बजरंगबली के साथ श्री शनि महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस हरि नाम कीर्तन में श्रीराम क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर सभी गणमान्य उपस्थित रहे श्री राम क्लब के अध्यक्ष रिंकू सिंह, चुमन कुमार, अमरनाथ पोद्दार,रंजय कुमार, संतोष कुमार, पिंटू कुमार, शिव कुमार ,भारत यादव, उत्पल सिंह ,संतोष बरनवाल ,शतीश बरनवाल ,सोमेश पांडे,शैलेंद्र कुमार सिंह, श्री राम गुप्ता, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार,अनिल कुमार,मंतोष कुमार,अनिल सिंह, जेपी सिंह, पप्पू कुमार, पीयूष कुमार आदि सभी सदस्यों की ओर से हरि कीर्तन कराया गया। इस हरि कीर्तन में प्रसाद स्वरूप भंडारा का भी आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें