Hindi NewsJharkhand NewsBokaro News191st Annual Urs Celebrated in Chaklari A Tribute to Syed Shah Mir Kamruddin Hussain Munemi

सलाना उर्स में दिया गया भाईचारे का पैगाम

पेटरवार प्रखंड के चलकरी में सैय्यद शाह मीर कमरुद्दीन हुसैन मुनेमी बरकती का 191वां सलाना उर्स मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मौलाना और मुरीदीन ने भाग लिया और मुल्क में भाईचारा और मोहब्बत बढ़ाने की दुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
सलाना उर्स में दिया गया भाईचारे का पैगाम

खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी में हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद शाह मीर कमरुद्दीन हुसैन मुनेमी बरकती रदियल्लाहु अन्हु का 191वां सलाना उर्स मनाया गया। सैय्यद शाह अल्हाज अलकामा शिबली कादरी मुनेमी अबुल उलाई जेबे सज्जादा खानकाह मजहरिया अबुल उ लाइया केराप शरीफ ने किया। मौलाना हाशिम अहसानी साहब, मौलाना इसराफिल कादरी, मौलाना हाशिम नूरी साहब, मनीरुद्दीन सदर साहब, एमडी हसनैन, निशार अंसारी, जाफिर हुसैन व अख्तर अंसारी और आस-पास के बहुत से मुरीदीन और मुतवस्सली मौजूद रहे। जिमे हुजूर की दुआ के साथ मुल्क और आपसी भाईचारा और मोहब्बत को आम करने की हिदायत दी गई। मौलाना हाशिम अंसारी, मौलाना सफी कादरी, पूर्व सदर मनीरुद्दीन, मो हसनैन, नासिर अंसारी, जाफर अली, सिराज अंसारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें