गजराज ने चांडिल बाजार में मचाया तांडव, कार और दुकानों को पहुंचाया नुकसान
चांडिल में एक गजराज ने सुबह चार बजे मुख्य बाजार में उत्पात मचाया। उसने सब्जी मार्केट की सब्जियां खाई, चारदीवारी को तोड़ा और मोबाइल दुकान का शटर तथा कार के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोग गजराज को...
चांडिल। चांडिल मुख्य बाजार में एक गजराज ने मंगलवार तड़के सुबह चार बजे तक जमकर उत्पात मचाया। गजराज ने चांडिल बाजार के सब्जी मार्केट में रखे सब्जी को बड़े चाव से खाया तथा चारदीवारी को तोड़ दिया। वहीं, गजराज ने चांडिल बाजार के एक मोबाइल दुकान का शटर तथा सड़क किनारे खड़े कार के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मॉर्निंग वॉकिंग पर निकले लोग बाजार में गजराज को देखने के बाद भागकर अपनी जान बचाई। सुबह में बाजार में सफाई करने निकले कालो प्रमाणिक को गजराज ने दौड़ा दिया। वह भी किसी तरह अपनी जान बचाई। चांडिल मुख्य बाजार में गजराज के पहुंचने से लोगों में भय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।