Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsJharkhand Government Initiatives for Women s Empowerment and Job Creation in Adityapur

महिलाओं को 35 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण देगी सरकार : मंत्री

झारखंड सरकार माताओं और बहनों के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रति माह प्रदान कर रही है। मंत्री संजय यादव ने आदित्यपुर में एक बड़े विश्वविद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 21 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को 35 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण देगी सरकार :  मंत्री

आदित्यपुर, संवाददाता। झारखंड सरकार माताओं-बहनों के मान-सम्मान का ख्याल रख रही है। मईयां सम्मान योजना के तहत 25 सौ प्रति माह दे रही है। हम माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी देकर 10 लाख रुपये तक ऋण देंगे। उक्त बातें गुरुवार को आदित्यपुर-2, कुलुपटांगा मैदान में आयोजित माई-बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शामिल बतौर मुख्य अतिथि मंत्री संजय यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को यहीं रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। आदित्यपुर में 1 साल के अंदर एक बड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। शिक्षा दें नौकरी हम देंगे। यहीं पढ़िए, यही नौकरी लीजिए। सामान बेचने को जरूरत नहीं है।  सरकार खुद सामान खरीदेगी। घर बैठे लखपति और करोड़पति बन सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड ग्रुप के चीफ पीपल्स ऑफिसर शक्तिपदों सेनापति,  लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल,  टाटा वर्कर्स यूनियन के सचिव नितेश राज,  उद्यमी सह समाजसेवी अनूप रंजन,  पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह,  राजद महासचिव देव प्रकाश ,  युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव,  एसएन यादव , कुमार बिपिन बिहारी समेत अन्य उपस्थित थे।

विवाद छोड़ जनहित में होगा काम : जियाडा क्षेत्र में 44 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क को लेकर संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश के मामले में मंत्री ने कहा कि इस मामले की जानकारी लेकर अविलंब कार्रवाई करेंगे। सड़क जल्द बने इसको लेकर उद्योग विभाग गंभीर है। मंत्री ने कहा कि जियाडा क्षेत्रीय प्राधिकार का पावर बढ़ाने को लेकर भी विभाग मंथन कर रही है। क्षेत्र में बड़े उद्योगों की स्थापना को लेकर गंभीर है। विवाद छोड़ जनहित में काम होगा।

स्कील्ड डेवलपमेंट पर करें काम , देंगे नौकरी : रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप के कार्यकारी निदेशक शक्ति सेनापति ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एसिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। यहां के युवाओं का पलायन नहीं हो इसे लेकर यहीं पर एक स्कील्ड डेवलमेंट संस्थान की स्थापना हो। हम प्रतिबद्ध है कि जो बच्चे पलायन करने को विवश है उन्हे यहीं नौकरी देंगे।

जुलूस की शक्ल में मंत्री पहुंचे कार्यस्थल : खरकई पुल से जुलूस की शक्ल में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में मंत्री को लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर से उनका पुराना लगाव रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें