Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsCommunity Strengthening through Power Project Gathering in Kandra

वनभोज सह मिलन समारोह में आपसी रिश्ते मजबूत बनाने पर बल

कांड्रा के पदमपुर में पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलम्बी श्रमिक सहयोग समिति द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने बताया कि इस प्रकार के समारोह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 17 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
वनभोज सह मिलन समारोह में आपसी रिश्ते मजबूत बनाने पर बल

गम्हरिया, संवाददाता। कांड्रा के पदमपुर में पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलम्बी श्रमिक सहयोग समिति  की ओर से मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने कहा कि वन भोज सह मिलन समारोह से आपसी संबंध मजबूत होते है। यह समारोह लोगों को आपस में मिलने-जुलने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि वन भोज जैसे कार्यक्रम से जहां लोगों को एकजुट होने का मौका मिलता है, वहीं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का मौका भी मिलता है। समारोह में हरिहरपुर, श्रीरामपुर, पदमपुर, धातकीडीह आदि के जमीन दाता शामिल हुए। बास्के ने समिति के उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि 160 लोगों की स्थाई नौकरी, स्थाई तौर पर 280 लोगों को रोजगार मिला है। वहीं जमीन दाताओं का 99 प्रतिशत जमीन के मूल्य का भुगतान कराया गया है। इसके साथ ही इंक्रीमेंट, ग्रेट रिवीजन के लिए समिति हमेशा तत्पर रहती है। कहा कि 2024 में 12 जमींदाताओ का नौकरी दिलाया गया, जबकि बाकि बचे जमीन दाताओं की नौकरी के लिए प्रयास किया जा रहा है। समिति के संरक्षक रामदास टुडू ने कहा कि हमारी समिति विस्थापितों की हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के, समिति के संरक्षक रामदास टुडू, सचिव गौतम महतो, देवी लाल बेसरा, विनोद महतो, बिरमल टुडू, इन्द्रो मुर्मू, राजेश भगत, रविन्द्र हाँसदा, गोपाल हेम्ब्रम, अशोक महतो, गोविन्द माझी, सुरेन बास्के, विजय बास्के, बैजनाथ मार्डी, बिरधान बास्के, अरूण महतो, जगन्नाथ, राजेश, किशुन, सुमित, जीवन, उमेश, दुर्गा, संतोष, बुद्धेश्वर, सुरजमनी, सरला, शान्ती, धानी, अनिता महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें