Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur Police Arrest Two Suspects for Theft of Contractor s Equipment

चोरी के दो आरोपियों को आदित्यपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, समान बरामद

आदित्यपुर पुलिस ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ठेकेदार के सामान चुराने के आरोप में करण पात्रों और सौरभ दास को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार वरुण चौहान ने करीब ढाई लाख मूल्य के सामान की चोरी की शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 20 Feb 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के दो आरोपियों को आदित्यपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, समान बरामद

आदित्यपुर। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में ठेकेदार के सामान चुराने के दो आरोपियों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के गिरफ्त में आये आरोपी आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती रोड नंबर 14 निवासी करण पात्रों और पीएचईडी कॉलोनी शीतला मंदिर के पास रहने वाला सौरभ दास है। दोनों पूर्व में भी आदित्यपुर थाना से दो अलग-अलग अपराधिक कांड में शामिल होने पर जेल जा चुका है। आदित्यपुर पुलिस ने बताया गया कि पेयजल स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल आवास में मरम्मत कार्य कर रहे ठेकेदार वरुण चौहान ने पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय से करीब ढाई लाख मूल्य के सामान चोरी होने की लिखित शिकायत थाने में की थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चुराए गए ड्रिल मशीन, पुट्टी मिक्सर मशीन, बिजली के उपकरण और बर्तन आदि बरामद कर लिया है। आदित्यपुर पुलिस द्वारा गठित किए गए छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर, सुधांशु कुमार, सुरेश राम, आरक्षी राघवेंद्र पांडे, नीतीश पांडे, शिव शंकर दास शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें