Hindi Newsझारखंड न्यूज़506 KM long tourist corridor will be built in 8 parts in Jharkhand, estimated cost is 4647 crores

झारखंड में 8 हिस्सों में बनेगा 506KM लंबा टूरिस्ट कॉरिडोर, अनुमानित लागत 4647 करोड़, जानिए डिटेल

  • झारखंड के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल के बीच आसान और तेज आवागमन के लिए फोर लेन कनेक्टिविटी का रोडमैप तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग टूरिस्ट कॉरिडोर और हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर को आकार देने जुटा है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीMon, 20 Jan 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में 8 हिस्सों में बनेगा 506KM लंबा टूरिस्ट कॉरिडोर, अनुमानित लागत 4647 करोड़, जानिए डिटेल

झारखंड के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल के बीच आसान और तेज आवागमन के लिए फोर लेन कनेक्टिविटी का रोडमैप तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग टूरिस्ट कॉरिडोर और हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर को आकार देने जुटा है। इस पूरे कॉरिडोर की अनुमानित लागत 4647 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो कि करीब 506 किलोमीटर में बनेगा। टूरिस्ट कॉरिडोर की परिकल्पना को आठ हिस्सों में पूरा किया जाएगा। इनमें दो हिस्से का अलाइमेंट तय कर स्वीकृति दे दी गई है। जबकि हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर को चार भागों में बनाने पर सहमति बन गई है।

कॉरिडोर की लागत और लंबाई

टूरिस्ट और हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर परियोजनाओं की कुल लंबाई 506 किलोमीटर है। इनमें टूरिस्ट कॉरिडोर की लंबाई 342 किमी और हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर की लंबाई 164 किलोमीटर होगी। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल लागत खर्च 4647 करोड़ रुपये आंके गए हैं। इनमें टूरिस्ट कॉरिडोर पर जहां 3370 करोड़ रुपये की लागत आएगी वहीं हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर पर 1277 करोड़ लागत का आकलन किया गया है।

टूरिस्ट कॉरिडोर के हिस्से

रूटलंबाई(किमी)लागत(करोड़)
सिल्ली-तमाड़24250
सिसई-घाघरा28.3300
गारू-हेरहंज38400
सगलीम-जोरी78900
पेटरवार-कसमार20300
बालूमाथ-पांकी93600
बालूमाथ-चामा42420
हजारीबाग-टंडवा19200
कुल-3423370

कॉरिडोर का विस्तार कहां से कहां तक होगा

सिल्ली-रंगामाटी रोड से शुरू होगा टूरिस्ट कॉरिडोर आठ हिस्सों में बनने वाले 342 किलोमीटर लंबे टूरिस्ट कॉरिडोर का निर्माण सिल्ली-रंगामाटी रोड पर मिलन चौक से शुरू होकर सरजामडीह-तमार-खूंटी-गोविंदपुर होते हुए सिसई-घाघरा-नेतरहाट-गारू होते सरयू-लातेहार-हेरहंज-बालूमाथ से मैक्लुस्कीगंज से चामा मोड़ तक बनाया जाएगा। इसके कुल आठ में से दो हिस्से सिसई-घाघरा और बालूमाथ-चामा मोड वाया मैकलुस्कीगंज का अलाइमेंट तय कर दिया गया है। अन्य हिस्सों में इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से स्थलीय निरीक्षण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर के हिस्से

रूटलंबाई(लंबाई)लागत(करोड़)
रजरप्पा-गोमिया30545
गोमिया-डुमरी29379
डुमरी-भीरकीडीह73 
भीरकीडीह-देवघर32353
कुल164 किमी1277 करोड़

सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने की तैयारी

सड़क निर्माण के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुलभ करने के लिए फोर लेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। कुछ भाग का अलाइमेंट तय कर दिया गया है। कुछ को तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। अन्य हिस्सों के अलाइमेंट का काम जारी है। चरणबद्ध रूप से कॉरिडोर को आकर दिया जाएगा।

रांची के ओरमाझी से शुरू होगा हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर

चार हिस्सों में बनने वाले 164 किलोमीटर लंबे हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर का निर्माण रांची के ओरमाझी से शुरू होकर गोला-रजरप्पा-गोमिया के रास्ते डुमरी से गिरिडीह होते हुए देवघर तक फोर लेन होगा। भीरकीडीह-बुधाई-देवघर के बीच 32 किलोमीटर फोर लेन कॉरिडोर का डीपीआर बनाने के बाद तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। डुमरी-गिरिडीह से भीरकीडीह के बीच सड़क एनएच 114ए का हिस्सा है। शेष दो हिस्सा रजरप्पा-ललपनिया-गोमिया (30 किमी, लागत 545 करोड़) और गोमिया से पेंक होते हुए डुमरी तक 29 किलोमीटर का होगा। रजरप्पा-गोमिया और गोमिया-पेंक वाले हिस्से पर 379 करोड़ लागत आएगी। इसका 17 किमी हिस्सा ग्रीन फील्ड होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें