Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़in Poonch 5 Pakistani militants trying to cross LoC killed in landmine blast

कश्मीर में घुसपैठ करने जा रहे थे पाकिस्तानी आतंकी, बारूदी सुरंग पर रखा पैर; उड़ गए चीथड़े

  • सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कई इलाकों में बारूदी सुरंगों को लगाया गया है। खासतौर पर उन रास्तों पर जहां से घुसपैठ की संभावनाएं अधिक रहती हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पुंछFri, 7 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर में घुसपैठ करने जा रहे थे पाकिस्तानी आतंकी, बारूदी सुरंग पर रखा पैर; उड़ गए चीथड़े

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बॉर्डर इलाके बट्टल सेक्टर में शुक्रवार को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों की एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक संदिग्ध घुसपैठिया पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और गलती से भारतीय सीमा में बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया।

विस्फोट इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच आतंकियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घुसपैठियों के पास एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी था, जो विस्फोट के दौरान फट गया। घटना की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके में अभी भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:हाफिज सईद का बेटा खा रहा कश्मीर की 'आजादी' की कसम, PM मोदी का भी लिया नाम
ये भी पढ़ें:पाक PM को याद आया लाहौर समझौता, कहा- बातचीत से सुलझाना चाहते हैं कश्मीर मुद्दा

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कई इलाकों में बारूदी सुरंगों को लगाया गया है। खासतौर पर उन रास्तों पर जहां से घुसपैठ की संभावनाएं अधिक रहती हैं। हालांकि बारिश के कारण कभी-कभी ये बारूदी सुरंगें अपनी जगह से बहकर इधर-उधर चली जाती हैं। गौरतलब है कि लगभग पंद्रह दिन पहले कृष्णा घाटी सेक्टर में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक भारतीय सैनिक घायल हो गया था। उस समय वह सैनिक एक गश्ती दल का हिस्सा था।

नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं, ताकि आतंकवादियों को सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ करने से रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें