Hindi Newsविदेश न्यूज़xi jinping says china and russia friendship has no limit fear of donald trump and vladimir putin meeting

ट्रंप-पुतिन की नजदीकियों से घबराए जिनपिंग, कहा- रूस और चीन की दोस्ती की नो लिमिट, हमारे बीच कोई...

  • जिनपिंग ने पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और कहा कि हमारी दोस्ती की नो लिमिट है। जिनपिंग का यह बयान तब आया है, जब ट्रंप और पुतिन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद वह आशंकित है कि अमेरिका रूस को भड़का रहा है।

Gaurav Kala बीजिंग, रॉयटर्सMon, 24 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप-पुतिन की नजदीकियों से घबराए जिनपिंग, कहा- रूस और चीन की दोस्ती की नो लिमिट, हमारे बीच कोई...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई दौर की वार्ता ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैचेनी बढ़ा दी है। जिनपिंग ने सोमवार को पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और कहा कि हमारी दोस्ती की नो लिमिट है। जिनपिंग का यह बयान अमेरिका की चीन पर सख्ती के बीच आया है। चीन को आशंका है कि वाशिंगटन रूस और चीन के बीच दोस्ती में दरार पैदा कर सकता है।

सोमवार को यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर जिनपिंग और पुतिन के बीच फोन पर वार्ता हुई थी। पुतिन ने जिनपिंग को ट्रंप से हुई वार्ता के बारे में भी विस्तार से बताया। चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, दोनों नेताओं की यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब ट्रंप यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए एक समझौते की वकालत कर रहे हैं। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप रूस और चीन में दरार डालने का प्रयास कर सकते हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से मुकाबला कर सकते हैं।

रूस और चीन के बीच कोई तीसरा नहीं आ सकता

चीनी मीडिया ने जिनपिंग के हवाले से कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी साझेदारी की स्थिरता और "दीर्घकालिक" प्रकृति को रेखांकित किया, जिसमें "आंतरिक गतिशीलता" है जो किसी भी "तीसरे पक्ष" से प्रभावित नहीं होगी। जिनपिंग ने कहा, "चीन-रूस संबंधों में मजबूत आंतरिक प्रेरक शक्ति और अद्वितीय रणनीतिक मूल्य है और ये किसी भी तीसरे पक्ष के लिए लक्षित नहीं हैं, न ही इन पर किसी तीसरे पक्ष का प्रभाव पड़ता है।" उन्होंने कहा, "चीन और रूस की विकास रणनीतियां और विदेश नीतियां दीर्घकालिक हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश "अच्छे पड़ोसी हैं जिन्हें एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता।"

यूक्रेन संकट पर रूस के प्रयासों को सराहा

यूक्रेन पर जंग के तीन साल पूरा होने को लेकर शी जिनपिंग ने कहा कि चीन "रूस और सभी संबंधित पक्षों द्वारा संकट को शांत करने के लिए किए गए सकारात्मक प्रयासों" को देखकर खुश है। रनमिन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शी यिनहोंग ने कहा, “सभी कुछ सामान्य लग रहा है और ऐसा लगता है कि चीन-रूस साझेदारी पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन दोनों पक्षों को यह जानना चाहिए कि ट्रंप-पुतिन द्विपक्षीय कूटनीति के बाद कई चीजें बदल सकती हैं, हालांकि यह स्वयं अत्यधिक भ्रमित और अनिश्चित है।”

ये भी पढ़ें:आजादी मत दो, बस एक शर्त;ट्रंप-पुतिन की घेराबंदी से दुखी जेलेंस्की ने डाले हथियार
ये भी पढ़ें:यूक्रेन का सपना देख रहे पुतिन, अपना इलाका बचाने में फंसे; रूसी जनरल ने खोली पोल

इस साल दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी कॉल थी, इससे पहले जनवरी में उन्होंने ट्रंप के साथ संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की थी।

एक दशक में 40 से अधिक मुलाकातें

चीन और रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन में रूसी सैनिकों की तैनाती से कुछ दिन पहले एक "नो लिमिट्स" रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी। शी ने पिछले एक दशक में पुतिन से 40 से अधिक बार मुलाकात की है और पुतिन ने हाल ही में चीन को एक "मित्र" बताया है। बीजिंग ने युद्ध में रूस की भूमिका की निंदा करने से इनकार किया है। दोनों पक्षों ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की विजय की स्मृति को मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा की। इस महीने के शुरू में, जिनपिंग ने रूस के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस आयोजन में भाग लेने का वादा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें