Hindi Newsविदेश न्यूज़Who is Ashley St Clair claims to have Elon Musk 13th child romance with billionaire

पहली मुलाकात और रिश्ते की शुरुआत, '13वें बच्चे की मां' ने एलन मस्क के बारे में क्या बताया

  • एशले सेंट क्लेयर ने बताया कि मस्क फनी और डाउन टू अर्थ इंसान हैं। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि बच्चे को सीक्रेट रखा जाए। क्लेयर ने अपने बेटे का नाम गुप्त ही रखने को कहा, मगर यह जरूर बताया कि वह खुश और स्वस्थ है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
पहली मुलाकात और रिश्ते की शुरुआत, '13वें बच्चे की मां' ने एलन मस्क के बारे में क्या बताया

टेक अरबपति एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म देने का दावा करने वाली महिला ने कुछ नए खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के मालिक के साथ अपने संबंध के बारे में उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर बातचीत की। एशले सेंट क्लेयर ने कहा कि मस्क के साथ उनका रिश्ता मैसेज के जरिए शुरू हुआ। द पोस्ट को उन्होंने बताया कि 53 वर्षीय टेस्ला चीफ फनी और डाउन टू अर्थ इंसान हैं। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि बच्चे को सीक्रेट रखा जाए। क्लेयर ने अपने बेटे का नाम गुप्त ही रखने को कहा मगर यह जरूर बताया कि वह खुश और स्वस्थ है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका के 14 राज्यों ने ट्रंप और मस्क के खिलाफ कर दिया कोर्ट केस, क्या है वजह?
ये भी पढ़ें:टेस्ला सीईओ मुझे गोली मार देगा; एलन मस्क के पिता ने इंटरव्यू में बताया अपना डर

26 वर्षीय एशले सेंट क्लेयर ने कहा, 'मेरा बच्चा मेरे साथ हुई सबसे परफेक्ट चीज है। मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहती हूं।' मालूम हो कि क्लेयर ने शुक्रवार को उस वक्त इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी, जब उन्होंने दावा कि 5 महीने पहले एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है। यह सुनकर लोग हैरान रह गए और तरह-तरह के सवाल पूछे जाने लगे। क्लेयर ने बताया कि कुछ रिपोर्टर्स उनकी प्राइवेसी को भंग करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद ही सामने आकर सच बताया दिया।

‘एलन मस्क बहुत फनी और स्मार्ट’

एलन मस्क ने अभी तक इस दावे को स्वीकार नहीं किया है। मीडिया की ओर से कई बार सवाल पूछे जाने के बावजूद उनका कोई जवाब नहीं आया है। यह जरूर है कि क्लेयर के दावे के बाद उन्होंने एक्स पर कई सारी पोस्ट्स कीं, मगर उन्होंने इसे लेकर कुछ नहीं कहा। एशले सेंट क्लेयर के अनुसार, मस्क ने जिस प्लेटफार्म को साल 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, वहीं पर मई 2023 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। क्लेयर ने कहा, 'मस्क बहुत फनी हैं। वह स्मार्ट भी हैं। वह बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं।' उन्होंने कहा कि रिश्ते की शुरुआत एक्स इंटरैक्शन से हुई और फिर वह मैसेज करने लगे। मुझे लगा जैसे कि यह मीम हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें