हमें एलन मस्क से ज्यादा समझदार व्यक्ति की तलाश थी, DOGE पर ये क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप
- DOGE ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से कई एजेंसियों की कंप्यूटर प्रणाली में सेंध लगाई है, उनके बजट की समीक्षा की है और उन खर्चों का पता लगाया है जिन्हें ट्रंप बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग कहते हैं।
DOGE यानी अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि DOGE के लिए एलन मस्क से ज्यादा 'समझदार' व्यक्ति कि तलाश थी, लेकिन कोई नहीं मिला। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि DOGE के लिए मस्क सिर्फ काम कर रहे हैं और वह इससे जुड़े कोई फैसले नहीं ले सकेंगे।
फॉक्स न्यूज से बातचीत में जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स को 'खर्च घटाने' वाले विभाग का प्रमुख बनाया। इसपर ट्रंप ने कहा, 'वह अच्छे हैं...। मैं उनसे भी ज्यादा किसी समझदार व्यक्ति को खोजना चाहता था। मैंने बहुत तलाशा भी, लेकिन ऐसा नहीं कर सका। मुझे उनसे ज्यादा स्मार्ट कोई और नहीं मिला। ऐसे में हमें देश के लिए इस शख्स पर सहमत होना पड़ा।'
उन्होंने DOGE के काम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उनका काम एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लेना है और अपने सैकड़ों जीनियस लोगों के साथ काम करना है। उनके पास बहुत होनहार युवा हैं, जो उनके लिए काम कर रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने मस्क के कपड़ों पर भी चुटकी ली और कहा, 'वे मस्क से ज्यादा अच्छे कपड़े पहनते हैं। वह सिर्फ टी शर्ट्स पहनते हैं।'
ट्रंप ने बताया कि बीते साल से पहले वह मस्क को थोड़ा ही जानते थे। उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छे लोगों की जरूरत थी और वह बहुत ही अच्छे हैं। वह शानदार हैं। वह चिंता करते हैं...। और वह चाहते हैं कि देश में सब अच्छा हो।'
DOGE पर सवाल
DOGE ने राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन से कई एजेंसियों की कंप्यूटर प्रणाली में सेंध लगाई है, उनके बजट की समीक्षा की है और उन खर्चों का पता लगाया है जिन्हें ट्रंप बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग कहते हैं। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि छंटनी की प्रक्रिया एजेंसी प्रमुख कर रहे हैं। उसने कहा कि भले की मस्क ने छंटनी की प्रक्रिया की सार्वजनिक रूप से सराहना की है लेकिन डीजोजीई के दिन-प्रतिदिन के कार्यों का वह सीधे तौर पर संचालन नहीं कर रहे।
दरअसल, 14 राज्यों मुकदमा दायर किया था। इन राज्यों ने संवेदनशील सरकारी डेटा तक पहुंच के डीओजीई के अधिकार को चुनौती दी थी। एक संघीय न्यायाधीश ने सरकारी डेटा प्रणालियों तक पहुंच प्राप्त करने या श्रमिकों की छंटनी प्रक्रिया में भाग लेने से मस्क और DOGE को तुरंत रोकने से इनकार कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।