Hindi Newsविदेश न्यूज़US President Donald Trump asked elon musk to facilitate the return of Sunita Williams

ट्रंप को हुई अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की चिंता; एलन मस्क से क्या कहा?

  • सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर करीब 7 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के निर्देश दिए हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप को हुई अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की चिंता; एलन मस्क से क्या कहा?

Sunita Williams in Space: मात्र सप्ताह भर के स्पेस मिशन के लिए उड़ान भरने के बाद भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर बीते 7 महीनों से ISS से धरती पर लौटने की राह देख रहे हैं। अब अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी वापसी को लेकर एक्शन लेने की बात कही है। spaceX के मालिक और ट्रंप की सरकार में मंत्री का पद संभालने वाले एलन मस्क ने खुद इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि NASA ने कुछ महीने पहले ही अपने क्रू-9 मिशन के अंतर्गत spaceX को सुनीता विलियम्स को वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

एलन मस्क ने मंगलवार को बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में मदद करने को कहा है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने SpaceX से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे 2 अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है। हम जल्द ही यह करेंगे।" उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक वहां छोड़ दिया।" वहीं ट्रंप ने भी मंगलवार को कहा है कि स्पेसएक्स जल्द ही दोनों अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू करेगा। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, “एलन मस्क जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे। शुभकामनाएं एलन!!!”

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स ने फिर किया कमाल, अंतरिक्ष में 8वीं बार बनाया अनूठा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:किस भगवान को अपना लकी चार्म मानती हैं सुनीता विलियम्स, रखती हैं अपने पास
ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता को झटका, फिर टल गई वापसी; इस बार क्या है वजह

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष पहुंचे थे। यह मिशन सिर्फ 7 दिनों का होने वाला था। हालांकि उड़ान के दौरान ही यान में तकनीकी खामी आने के बाद दोनों अब भी वापसी की राह देख रहे हैं। उनकी स्वास्थ्य को लेकर उठती चिंताओं के बाद NASA ने कई बार यह कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री फंसे नहीं हैं और वे स्वस्थ हैं। अगस्त 2024 में NASA ने घोषणा की थी कि अब दोनों की वापसी स्पेसएक्स क्रू-9 कैप्सूल के जरिए होगी। बीते दिनों यह खबरें आई थीं कि वे मार्च के अंत से पहले धरती पर नहीं लौट पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें