कितना खतरनाक अमेरिका का नया लड़ाकू विमान F-47? ट्रंप का दावा- मित्र देशों में अभी से खरीदने की होड़
- यह विमान ट्रंप के 'नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस' के तहत अमेरिकी वायु सेना को जल्द मिलने वाला है। ट्रंप का कहना है कि यह अब तक का सबसे घातक विमान है, इसलिए अभी से मित्र देशों से भी खरीदने की डिमांड आने लगी है।

अमेरिका ने अपने अब तक के सबसे घातक लड़ाकू विमान के लिए बोइंग को करोड़ों डॉलर का अनुबंध दिया है। इस अत्याधुनिक फाइटर जेट की डील राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर हुई है। इस लड़ाकू विमान का नाम F-47 है। यह विमान ट्रंप के 'नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस' (एनजीएडी) के तहत अमेरिकी वायु सेना को जल्द मिलने वाला है। ट्रंप ने दावा किया है कि यह इतिहास में अब तक का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान होने वाला है, इसलिए मित्र देशों से अभी से डिमांड आने लगी है। इसका निर्माण अमेरिका के लिए चीन और रूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा में फायदेमंद साबित होगी।
F-47 विमान पर ट्रंप के दावे
राष्ट्रपति ट्रम्प ने सबसे तेज स्टेल्थ विमान एफ-47 को अब तक का सबसे घातक विमान बताया है। उनके अनुसार, दुनिया ने ऐसा विमान पहले कभी नहीं देखा है। ट्रंप ने आगे कहा कि इस विमान का एक "संस्करण" पिछले पांच वर्षों से गुप्त रूप से उपयोग में है। ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि "हमारे सहयोगी बार-बार फोन कर रहे हैं, वे भी इसे खरीदना चाहते हैं।"
खूबियां
बताया गया है कि यह विमान रडार पर दिखाई नहीं देगा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस होगा और इसमें ड्रोन को नियंत्रित करने की क्षमता भी होगी। इससे बोइंग उत्पादों की बिक्री में वृद्धि हो सकती है, जिन्हें हवाई यात्रा में सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
कितना खतरनाक F-47
छठी पीढ़ी के इस विमान का डिजाइन अभी भी गुप्त है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, स्टेल्थ जैसी क्षमताओं के अलावा, यह विमान उन्नत सेंसर और इंजन से भी लैस है। वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप की उपस्थिति में विमान का केवल एक छोटा सा हिस्सा और सामने का लैंडिंग गियर दिखाया गया। बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एलोन ने कहा कि "एफ-47, एफ-22 की तुलना में सस्ता होगा और इसमें भविष्य के खतरों से निपटने की क्षमता होगी।"
क्यों चुना यह नाम
ट्रंप के अनुसार, पेलोड से लेकर विमान की गति और उड़ान के दौरान चाल, यानी मुड़ने और झपट्टा मारने की उसकी क्षमता सब कुछ बहुत अलग है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना ने विमान के लिए 47 नंबर चुना था। ट्रंप ने इसे "सुंदर संख्या" कहा। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा कि जनरलों ने इस विमान के लिए यह नाम सुझाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।