Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams News Elon Musk and Astronaut Fights Over Stuck in Space Return to Earth Calls Idiot Retarted

Sunita Williams को लेकर क्यों एलन मस्क और एस्ट्रोनॉट में हो गई लड़ाई, बता दिया बेवकूफ और मूर्ख

  • सुनीता विलियम्स को लेकर एलन मस्क और डेनिश एस्ट्रोनॉट एंड्रियास 'एंडी' मोंगेनसन की आपस में लड़ाई हो गई, जिसमें मस्क ने एस्ट्रोनॉट को मूर्ख और बेवकूफ तक करार दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
Sunita Williams को लेकर क्यों एलन मस्क और एस्ट्रोनॉट में हो गई लड़ाई, बता दिया बेवकूफ और मूर्ख

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके अंतरिक्ष के साथी विल्मोर बुच लंबे समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं। वह पिछले साल जून महीने से ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। अब अगले महीने दोनों वापस धरती पर लौटने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सुनीता और अन्य को अंतरिक्ष से वापस लाने की जिम्मेदारी दी हुई है। इस बीच, सुनीता विलियम्स को लेकर एलन मस्क और डेनिश एस्ट्रोनॉट एंड्रियास 'एंडी' मोंगेनसन की आपस में लड़ाई हो गई, जिसमें मस्क ने एस्ट्रोनॉट को मूर्ख और बेवकूफ तक करार दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क की फॉक्स चैनल को दी गई इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई। इसमें दोनों एस्ट्रोनॉट्स के रेस्कयू पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि उन्हें जो बाइडेन ने राजनीतिक कारणों से अंतरिक्ष में छोड़ दिया था। इस क्लिप को शेयर करते हुए एस्ट्रोनॉट मोंगेनसन ने मस्क पर निशाना साधा और लिखा कि क्या झूठ है। और वह भी ऐसे व्यक्ति से जो मुख्यधारा के मीडिया से ईमानदारी की कमी की शिकायत करता है।

एलन मस्क ने इस पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्पेसएक्स बहुत पहले ही अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने लिखा, ''आप पूरी तरह से मूर्ख हैं। स्पेसएक्स उन्हें कई महीने पहले वापस ला सकता था। मैंने सीधे बाइडेन प्रशासन को यह प्रस्ताव दिया था और उन्होंने मना कर दिया। राजनीतिक कारणों से वापसी को टाल दिया गया। बेवकूफ।''

इस पर एस्ट्रोनॉट ने फिर रिप्लाई किया कि एलन, मैं लंबे समय से आपकी और आपकी उपलब्धियों की प्रशंसा करता रहा हूं, खास तौर पर स्पेसएक्स और टेस्ला में। आप भी जानते हैं कि बुच और सुनी क्रू-9 के साथ वापस आ रहे हैं, जैसा कि पिछले सितंबर से योजना बनाई गई थी। अब भी, आप उन्हें घर वापस लाने के लिए कोई बचाव जहाज नहीं भेज रहे हैं। वे ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आ रहे हैं जो पिछले सितंबर से आईएसएस पर है।''

बता दें कि सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर पिछले साल बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर नए अंतरिक्ष यान को प्रमाणित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे। यह मिशन, जो केवल आठ दिनों तक चलने वाला था, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए महीनों लंबा इंतजार साबित हुआ, जो अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर मुद्दों के कारण ISS पर ही फंस गए। अब दोनों 19 मार्च को वापस धरती पर लौट रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें