Hindi Newsविदेश न्यूज़submit work report or lose job elon musk warns federal employees of us

वर्क रिपोर्ट दो नहीं तो नौकरी से छुट्टी समझो, एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को दे दी वॉर्निंग

  • अमेरिका में DOGE डिपार्टमेंट के चीफ एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे समय पर अपनी वर्क रिपोर्ट भेज दें। जो लोग रिपोर्ट नहीं भेजेंगे उनका इस्तीफा मान लिया जाएगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
वर्क रिपोर्ट दो नहीं तो नौकरी से छुट्टी समझो, एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को दे दी वॉर्निंग

अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के हेड एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों के चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे अपने काम का ब्यौरा नहीं भेजते हैं तो मान लिया जाएगा कि उन्हेंने इस्तीफा दे दिया है और उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने सप्ताहभर के कामकाज की जानकारी मांगी है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में उन्हें सरकार का आर्थिक बोझ कम करने की जिम्मेदारी दी गई है। नई सरकार बनने के बाद कई विभागों मे छंटनी हो चुकी है।

मस्क ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति के निर्देशों के मुताबिक सभी सरकारी कर्मचारियों को एक मेल मिलेगा। आपसे निवेदन है कि बात को समझें और पिछले सप्ताह के कामकाज का ब्यौरा दें। ऐसा ना करने पर उनका इस्तीफा मान लिया जाएगा। मस्क ने एक्स पर की गई पोस्ट में यह नहीं बताया कि इसकी डेडलाइन क्या है। बता दें कि शुक्रवार को ही रक्षा विभाग में सिविलियन वर्कफोर्स कम किया गया था।

ट्रंप प्रशासन ने कई अन्य विभागों में भी लोगों को नौकरियां छीन ली हैं। बता दें कि डीओजीई नाम का नया विभाग डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया है जो कि स्वतंत्र रूप से काम करता है। चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर मदद करने वाले एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी गई। डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं औऱ उन्हें और भी आक्रामक होना पड़ेगा।

एलन मस्क ने हाल ही में भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने का भी ऐलान किया है। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मस्क ऐसा करते हैं तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

हाल में ‘फॉक्स न्यूज’ के सीन हैनिटी के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उनकी बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वसूलता है। ट्रंप ने कहा कि मस्क के लिए भारत में कार बेचना ‘‘असंभव’’ है। (एजेंसी से इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें