Hindi Newsविदेश न्यूज़Virginia Giuffre Key Voice Against Sexual Abuse Dies by Suicide at 41

फेमस सेक्स स्कैंडल का राज खोलने वाली वर्जीनिया जुफ्रे की मौत

वर्जीनिया जुफ्रे, जिन्होंने प्रिंस एंड्रयू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, ने 41 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। जुफ्रे ने जेफ्री एप्सटीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क का खुलासा किया और यौन...

डॉयचे वेले दिल्लीSat, 26 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
फेमस सेक्स स्कैंडल का राज खोलने वाली वर्जीनिया जुफ्रे की मौत

वर्जीनिया जुफ्रे तब दुनिया में चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने ब्रिटेन के प्रिस एंड्रयू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.वर्जीनिया जुफ्रे ने आत्महत्या कर ली है.41 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गईं वर्जीनिया ने कारोबारी जेफ्री एप्सटीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी.उनकी पब्लिसिस्ट डिनी फॉन मुएफलिंग ने ऑस्ट्रेलिया में उनके आत्महत्या कर लेने जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि वर्जीनिया ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अपने फार्म में शुक्रवार को अपनी जान ले ली.वर्जीनिया के परिवार ने अपने बयान में कहा है, "यौन उत्पीड़न और सेक्स ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों में वर्जीनिया एक निडर योद्धा थीं.अपने जीवन में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, उन्होंने चमक बिखेरी.उनकी बहुत याद आएगी"बाल दुर्व्यवहार के शिकार बड़े होकर खुद कैसे माता-पिता बनते हैंचर्चित लोगों पर लगा था यौन शोषण का आरोपवर्जीनिया, अमेरिका में पैदा हुई थीं.पिछले दशक में वह दुनिया में यौन उत्पीड़न के खिलाफ तब अहम आवाज बन गईं, जब उन्होंने अमेरिकी कारोबारी जेफ्री एप्सटीन और उनके सहयोगियों के सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट के खिलाफ आवाज उठाई.एप्सटीन के सहयोगियों में ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू का नाम भी शामिल था.उन्होंने आरोप लगाया था कि जब वो टीनएजर थीं, तब इन लोगों ने उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया था.

जुफ्रे के आरोपों के बाद तमाम ऐसे मुकदमों और जांचों का दौर चला, जिनसे एप्सटीन की आपराधिक गतिविधियों का खुलासा हुआ.जेफ्री एप्सटीन ने भी साल 2019 में अमेरिका में, जेल में आत्महत्या कर ली थी.तब इस मामले में उनके खिलाफ सुनवाई चल रही थी.जेफ्री एप्सटीन पर जुफ्रे ने आरोप लगाया था कि उन्होंने लंबे समय तक अपनी सहयोगी रही गिलेन मैक्सवेल की मदद से जुफ्रे को एक मसाजर की नौकरी दी थी.जब यह नौकरी दी गई, तब जुफ्रे टीनएजर थी.इस दौरान वो डॉनल्ड ट्रंप के पाम बीच क्लब, मार-ए-लागो में एक मसाजर का काम करती थीं.हालांकि उनके मुताबिक इस दौरान उन्हें एप्सटीन और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ यौन संबंध बनाने को मजबूर किया गया.राजसी कामकाज से अलग हुए थे प्रिंस एंड्रयूवर्जीनिया जुफ्रे के खुलासे में ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था.उन्होंने दावा किया था कि प्रिंस एंड्रयू ने तब उनका यौन शोषण किया, जब वो 17 और 18 साल की थीं.हालांकि प्रिंस एंड्रयू ने इन आरोपों को नकारा था.हालांकि मैक्सवेल के टाउनहाउस की एक तस्वीर सामने आई थी, जो इस सेक्स स्कैंडल का प्रतीक बन गई थी.

इसमें प्रिंस एंड्रयू, जुफ्रे की खुली कमर पर हाथ रखे हुए थे.इसके बाद भड़के लोगों के गुस्से के बीच प्रिंस एंड्रयू ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वह अपना बचाव करने में बुरी तरह नाकाम रहे.इसके बाद उन्होंने खुद को राजसी कामकाज से अलग कर लिया था.हालांकि दोनों के बीच साल 2022 में कोर्ट की मध्यस्थता से सुलह हो गई थी.फिर भी, यह सामने नहीं आया था कि दोनों के बीच कितनी रकम पर सुलह हुई.हालांकि इस मुकदमे से यह जरूर स्थापित हो गया था कि जुफ्रे यौन उत्पीड़न का शिकार रही हैं और एप्सटीन एक सेक्स ट्रैफिकर रहे हैं.हमेशा कठिनाइयों से घिरी रही जिंदगीबाद में जुफ्रे ने अपनी ओर से दायर किए कुछ मामले वापस भी लिए थे.जिनमें से एक बड़े अमेरिकी वकील के खिलाफ था.जुफ्रे का कहना था कि शायद उन्होंने दोषी को पहचानने में गलती की थी.वहीं एप्सटीन की सहयोगी रही मैक्सवेल को भी साल 2021 में दोषी पाया गया था और 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.हालांकि मैक्सवेल मामले में जुफ्रे के आरोप शामिल नहीं किए गए थे लेकिन बाद में जुफ्रे ने कहा था कि उन्हें यौन उत्पीड़न की दुनिया में ले जाने वाली मैक्सवेल ही थीं.

जुफ्रे अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं.इन बच्चों को उनके परिवार ने अपने बयान में उनके जीवन की रौशनी बताया है.उनके वकील सिग्रिड मैक्कॉली ने कहा है, "उनके साहस ने मुझे जोरदार तरीके से लड़ने का बल दिया, और उनका यह साहस बहुत प्रेरक था.दुनिया ने आज एक बेहद शानदार इंसान को खो दिया है.मेरी प्यारी एंजल, तुम्हें शांति मिले"वर्जीनिया जुफ्रे का हालिया जीवन भी कठिनाइयों से घिरा रहा.पिछले दिनों में जुफ्रे ने कई व्यक्तिगत मुश्किलें उठाई थीं.साल की शुरुआत में उन्हें अपने पति और बच्चों से अलग होना पड़ा था.साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से जुड़ी एक पाबंदी के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हुआ था.इस मामले में जून में उनकी अदालत में पेशी होनी थी लेकिन उन्होंने इसे लेकर अभी तक कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया था.इसके अलावा हाल ही में उनका एक्सीडेंट भी हुआ था.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें