Hindi Newsविदेश न्यूज़south korea second plane caught fire within month video

महीनेभर के अंदर दक्षिण कोरिया के दूसरे विमान में लगी आग, सामने आया वीडियो

  • दक्षिण कोरिया के एक लोकल एयरपोर्ट पर विमान में अचानक आग लग गई। यह विमान हॉन्ग कॉन्ग के लिए उड़ान भरने वाला था। आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
महीनेभर के अंदर दक्षिण कोरिया के दूसरे विमान में लगी आग, सामने आया वीडियो

दक्षिण कोरिया में एक महीने के अंदर ही दूसरी बार एक विमान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बीते साल 29 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ था जिसमें करीब 179 लोगों की जान चली गई थी। बताया गया था कि हवाई जहाज के इंजन से आसमान में ही पक्षी टकरा गया। इसके बाद एयरक्राफ् का लैंडिंग गीयर फेल हो गया और लैंड करते वक्त आग लग गई।

मंगलवार को एयर बूसन कंपनी के एक विमान में दक्षिण कोरिया के लोकल एयरपोर्ट पर आग लग गई। फ्लाइट एचएल7763 हॉन्ग कॉन्ग के लिए रवाना होने वाली थी। इसके बाद एयरबस ए321 केबिन की बैकसीट के पास आग लग गई। आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।

रात में 10 बजे के करीब सूचना मिली की विमान में आग लग गई है। इसके बाद तुरंत दमकल की 45 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। विमान में सवार सभी 169 यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। उनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना में तीन यात्री बरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पिछले महीने हुए हादसे में विमान में सवार लगभग सभी यात्री मारे गए थे। जेजू एयर कंपनी के विमान को आग लग गई थी। जांच में विमान से पक्षी टकराने के सबूत भी मिले। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737-800 के इंजन को तोड़कर परीक्षण किया जाएगा तथा कंक्रीट संरचना की भी जांच की जाएगी।

जेजु एयर का विमान 29 दिसंबर की सुबह बैंकॉक से उड़ा था और दक्षिण-पश्चिम कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए उड़ान भर रहा था। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 08:57 पर जब पायलटों ने हवाईअड्डे से संपर्क किया था, तब नियंत्रण टॉवर ने चालक दल को ‘पक्षी गतिविधि’ के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी लेकिन तीन मिनट बाद ही पायलट ने बताया कि विमान एक पक्षी से टकरा गया और मेडे सिग्नल जारी किया। पायलट ने फिर विपरीत दिशा से लैंडिंग करने की अनुमति मांगी, इस दौरान विमान बिना लैंडिंग गियर के पेट के बल लैंड हुआ। इसके बाद, विमान रनवे को पार करते हुए कंक्रीट संरचना से टकरा गया और विस्फोट हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें