Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia ukraine war Zelensky Putin also has his eyes on europe US security guarantee is necessary

यूक्रेन ही नहीं इस पर भी है पुतिन की नजर, US की सुरक्षा गारंटी जरूरी; जेलेंस्की ने फिर चेताया

  • Russia ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिका के बिना नाटो कुछ भी नहीं है। पुतिन की नजर न केवल यूक्रेन पर है बल्कि पूरे यूरोपीय महाद्वीप पर है। ऐसे में युद्ध के बिना भविष्य के लिए भी हमें अमेरिका की सुरक्षा गारंटी की जरूरत है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन ही नहीं इस पर भी है पुतिन की नजर, US की सुरक्षा गारंटी जरूरी; जेलेंस्की ने फिर चेताया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की लगातार रूस की तरफ से यूरोप पर बढ़ रहे खतरे का दावा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने दावा किया कि रूस की नजर केवल यूक्रेन पर ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप पर है। अगर यूक्रेन शांति समझौता रूस की शर्तों पर किया गया तो फिर रूस का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इससे पहले शांति समझौते को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ऐसे किसी भी समझौते को नहीं मानेगा, जिसमें उसे शामिल नहीं किया जाएगा।

एनबीसी न्यूज के साथ रविवार को दिए अपने इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि मेरा मानना है कि यूरोप को अमेरिकी सुरक्षा गारंटी की जरूरत है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो रूस का खतरा हमेशा सर पर बना ही रहेगा। पुतिन की नजर केवल यूक्रेन पर ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप को हथियाने की है। अगर उन्हें यूरोप के खिलाफ युद्ध की इजाजत दे दी जाती है तो वह इसमें जरा भी देर नहीं करेंगे।

यू्क्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका के बिना नाटो का कोई अस्तित्व ही नहीं है। अगर अमेरिका नाटो से बाहर हो जाता है तो इसका मतलब है कि नाटो खत्म हो चुका है और पुतिन अपने यूरोप पर कब्जा करने के सालों पुराने सपने को पूरा करने के लिए तैयार हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पुतिन झूठ फैला रहे, ट्रंप के दूत को यूक्रेन बुलाओ; जेलेंस्की को क्यों सताई चिंता
ये भी पढ़ें:मदद के बदले ट्रंप ने यूक्रेनी खनिजों पर मांगा था अधिकार, जेलेंस्की ने दिया जवाब

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई हैं जब अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने अमेरिका के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया था। एक सम्मेलन में पीट ने कहा कि युद्ध के खत्म होने के बाद अमेरिका की सुरक्षा गारंटी, शांति सेना में भागेदारी और यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के ऊपर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि अमेरिकी अधिकारी ने अपनी यह टिप्पणी 24 घंटे के भीतर वापस ले ली इससे यह तो साबित हो गया कि अमेरिकी खेमे में किस तरह के विचार चल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें