Hindi Newsविदेश न्यूज़Pornstar fell from hotel balcony while shooting threesome sex scene died on the spot

थ्रीसम सेक्स सीन की शूटिंग के दौरान होटल की बालकनी से गिरी पोर्नस्टार, मौके पर ही मौत

  • न्यूयॉर्क पोस्ट ने द यूएस सन के हवाले से बताया कि अन्ना एक तीव्र अडल्ट सीन की शूटिंग के बाद बालकनी से गिर पड़ीं। जिन दो लोगों के साथ वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, वे भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
थ्रीसम सेक्स सीन की शूटिंग के दौरान होटल की बालकनी से गिरी पोर्नस्टार, मौके पर ही मौत

ब्राजील की एक पोर्नस्टार की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। यह घटना 23 जनवरी को घटी जब वह बालकनी में एक सेक्स सीन की शूटिंग कर रही थी। पोर्नस्टार की पहचान अन्ना बीट्रिज़ परेरा अल्वेस के रूप में हुई है। उन्हें 'अन्ना पोली' के नाम से जाना जाता था। वह एक ऑनलाइन अडल्ट कंटेंट साइट के लिए रियो डी जेनेरो में एक थ्रीसम सेक्स सीन की शूटिंग कर रही थी। द यूएस सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका शव होटल के परिसर के आंगन में पाया गया।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने द यूएस सन के हवाले से बताया कि अन्ना एक तीव्र अडल्ट सीन की शूटिंग के बाद बालकनी से गिर पड़ीं। जिन दो लोगों के साथ वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, वे भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों अभिनेताओं ने जो कुछ हुआ उसके बारे में विरोधाभासी बयान दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ताकि उसकी मौत का सही कारण पता चल सके।

मामले की जांच जारी रहने के दौरान होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया जा रहा है। रिपोर्ट में बैक्साडा फ्लूमिनेंस होमिसाइड यूनिट के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हम यह पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ। यह एक जटिल मामला है और हम दुर्घटना से लेकर संभावित अपराध तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं करते हैं।”

पोर्नस्टार के बॉयफ्रेंड पेड्रो हेनरिक ने आउटलेट को बताया, "मामले की सारी जानकारी पहले से ही पुलिस के पास है और वे जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी है तो उसे सजा भुगतनी होगी। अपराधी को ढूंढ़ निकाला जाएगा।"

हेनरिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी प्रेमिका की मौत की घोषणा की जिसमें लिखा था, "तुम्हारे बिना यह बहुत मुश्किल है। जैसे-जैसे घंटे बीतते जा रहे हैं, यह बात मेरे दिल में घर कर रही है और मेरे दिल में छेद और भी बड़ा होता जा रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें