Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan PM Shehbaz Sharif getting contextualised over his Twitter congratulations to Donald Trump

शहबाज शरीफ ने ट्रंप को दी बधाई, लेकिन करा बैठे फजीहत; एक्स पर फिर खुली पोल

  • पहला मौका नहीं है जब शरीफ को सोशल मीडिया पर फजीहत झेलनी पड़ी है। इससे पहले जब ट्रंप ने चुनाव जीता था, तब भी शहबाज शरीफ का बधाई संदेश एक्स के कम्युनिटी नोट ने फ्लैग कर दिया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादTue, 21 Jan 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
शहबाज शरीफ ने ट्रंप को दी बधाई, लेकिन करा बैठे फजीहत; एक्स पर फिर खुली पोल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर बधाई संदेश लिखा और अपनी फजीहत करा बैठे। दरअसल, शरीफ की सरकार ने पाकिस्तान में इस प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में खुद प्रधानमंत्री इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

शहबाज शरीफ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर @realDonaldTrump को मेरी हार्दिक बधाई। पाकिस्तान-अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मैं उनके साथ काम करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। वर्षों से, हमारे दोनों महान देशों ने क्षेत्र और हमारे लोगों की शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए निकटता से काम किया है, और हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप को उनके सफल दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

इस पोस्ट के तुरंत बाद इसे 'एक्स' के Community Note द्वारा फ्लैग कर दिया गया। नोट में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने दरअसल वीपीएन (VPN) के जरिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग किया, जो पाकिस्तान के कानून के अनुसार प्रतिबंधित है। Community Note में लिखा गया, "पाकिस्तान में 'एक्स' प्रतिबंधित है। तथाकथित प्रधानमंत्री इसका अवैध रूप से उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान में अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालने और उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है।" ये पहला मौका नहीं है जब शरीफ को सोशल मीडिया पर फजीहत झेलनी पड़ी है। इससे पहले पिछले साल जब ट्रंप ने चुनाव जीता था, तब भी शहबाज शरीफ का बधाई संदेश एक्स के कम्युनिटी नोट ने फ्लैग कर दिया था।

Pakistan PM Shehbaz Sharif

गौरतलब है कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने अप्रैल 2024 में 'एक्स' पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए उठाया गया था, और फरवरी के मध्य से यूजर्स को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार के आधिकारिक रुख के बावजूद, शरीफ और कई अन्य अधिकारी वीपीएन के जरिए प्रतिबंध को दरकिनार करते हुए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। यहां तक कि शरीफ की अपनी पार्टी के नेता भी इन प्रतिबंधों की अनदेखी कर 'एक्स' का उपयोग कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के कानूनी ढांचे के खिलाफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें