Hindi Newsविदेश न्यूज़Masood Azhar Jaish Terrorist Speech after 20 Years Spewed Venom on PM Modi and Says India Your Death Coming

भारत, तुम्हारी मौत आ रही; 20 सालों बाद जैश आतंकी अजहर ने दिया भाषण, PM मोदी पर भी उगला जहर

  • भारत को धमकी देते हुए आतंकी मसूद अजहर ने कहा कि हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि सभी टेलीविजन एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आए हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 4 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on
भारत, तुम्हारी मौत आ रही; 20 सालों बाद जैश आतंकी अजहर ने दिया भाषण, PM मोदी पर भी उगला जहर

दुनियाभर में आतंकवाद को फैलाने के लिए कुख्यात पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का प्रमुख मसूद अजहर ने 20 सालों बाद पहली बार अपना पहला संबोधन दिया है। इस भाषण में मसूद ने भारत और इजरायल के प्रधानमंत्रियों के खिलाफ जमकर जहर उगला और दोनों देशों के खिलाफ नए सिरे से जिहादी अभियान चलाने की कसम खाई है। हालांकि, जैश-ए-मोहम्मद ने यह जानकारी नहीं दी कि मसूद अजहर ने भाषण कब और कहां दिया था, लेकिन आतंकी के खुलेआम वीडियो सामने आने के बाद पड़ोसी की आतंकवाद पर पोल खुल गई है। जैश एक मोहम्मद अपनी बातों को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म भी चलाता है, जिस पर मसूद का यह वीडियो शेयर किया गया है।

'द प्रिंट' की रिपोर्ट के अनुसार, समय-समय पर मसूद और अन्य आतंकियों के पुराने वीडियोज पोस्ट किए जाते रहते हैं। इस बार के वीडियो के नए होने की इसलिए पुष्टि की गई है, क्योंकि इसमें उसने इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध का भी जिक्र किया है। इससे पता चलता है कि यह वीडियो हाल फिलहाल का है। भारतीय इंटेलिजेंस अफसर ने बताया कि यह भाषण संभवत: पिछले महीने के आखिरी में पाकिस्तान के बहावलपुर के बाहर हजार एकड़ में फैले उम्म-उल-कुरा मदरसा और मस्जिद परिसर में दिया गया था।

इस बिल्डिंग में एक प्रशासनिक ब्लॉक और कई आवासीय ब्लॉक शामिल हैं। भाषण के दौरान अजहर ने लोगों से आतंकी संगठन में शामिल होने की भी बात कही, जिसके बाद वहां मौजूद आतंकियों ने तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। मसूद समय-समय पर 'भारत, तुम्हारी मौत आ रही है' जैसे नारे भी लगाता रहा। साल 2019 में पाकिस्तानी अथॉरिटीज ने दावा किया था कि इस बिल्डिंग को सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है, लेकिन उसके इस दावे की भी पोल खुल गई। स्थानीय निवासी ने बताया कि जैश ए मोहम्मद ने अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सशस्त्र गार्ड तैनात तक कर दिए हैं।

पीएम मोदी और नेतन्याहू पर जहर उगला

आतंकी अजहर ने अपने भाषण के दौरान कहा, ''अल्लाह और जिहाद के वचन पर विश्वास न करने वाले भयभीत शासकों ने हमें कश्मीर, फिलिस्तीन और अन्य मुस्लिम भूमि पर हार की ओर धकेला है। कुछ भी नहीं बदल सकता है और अमेरिका दुनिया पर राज करेगा।" आतंकी ने भारतीय पीएम मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर जहर उगलते हुए कहा, ''मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है। मुझे बताओ, क्या 300 लोग भी नहीं हैं जो मेरी बाबरी मस्जिद को वापस पाने के लिए लड़ सकें?" भारत को धमकी देते हुए आतंकी मसूद ने आगे कहा कि हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि सभी टेलीविजन एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें