Hindi Newsविदेश न्यूज़Italy PM Giorgia Meloni under investigation over release of Libyan cop wanted by ICC

मैं डरूंगी नहीं… इटली की पीएम मेलोनी के खिलाफ अपने ही देश में बैठी जांच; क्या है मामला?

  • इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ उनके अपने देश में जांच बैठाई गई है। मेलोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, रोमWed, 29 Jan 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
मैं डरूंगी नहीं… इटली की पीएम मेलोनी के खिलाफ अपने ही देश में बैठी जांच; क्या है मामला?

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि इटली में उनके खिलाफ न्यायिक जांच बैठाई गई है। मेलोनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है और वह इससे डरने वाली नहीं हैं। गौरतलब है कि इटली में एक सरकारी आदेश के जरिए इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की वांटेड लिस्ट में शामिल एक लीबियाई पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया गया था। मेलोनी की सरकार इसी आदेश को लेकर जांच के दायरे में है।

लीबियाई अधिकारी ओसामा एल्मासरी नजीम को पिछले सप्ताह रिहा कर दिया गया था। उस पर हत्या, यातना और बलात्कार जैसे कई आरोप हैं। ICC की गिरफ्तारी वारंट के तहत कथित अपराधों के लिए के उसे हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद ही एक इतालवी सरकारी विमान से उसे घर भेज दिया गया था। ICC ने मेलोनी सरकार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा है कि उसे रिहा करने के फैसले पर उससे परामर्श नहीं किया गया था।

वहीं मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में बताया कि उन पर अपराध में शामिल होने और उसे बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ धन के दुरुपयोग को लेकर भी जांच बैठाई गई है। हालांकि मेलोनी को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। मेलोनी ने अपने संदेश में कहा, "मैं ब्लैकमेल नहीं होऊंगी। मैं डरूंगी नहीं। शायद मुझे वो लोग पसंद नहीं करते जो इटली में अच्छा बदलाव चाहते हैं।" मेलोनी ने बताया है कि उनकी कैबिनेट के न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो, आंतरिक मंत्री माटेओ पियांटेडोसी और खुफिया मामलों के कैबिनेट अंडर सेक्रेटरी अल्फ्रेडो मंटोवानो को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:जॉर्जिया मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे PM, ऐसे दिया जन्मदिन का तोहफा; तस्वीरें
ये भी पढ़ें:आप चींटियों को कुचल देती हैं? जब मेलोनी से पूछा गया अनोखा सवाल, मिला ये जवाब
ये भी पढ़ें:मेलोनी ने की एलन मस्क की तारीफ, यूरोप और US की दोस्ती में निभाएंगी बड़ा रोल?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें